Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों को जल्द मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि सेक्टर-146 के सामने हिंडन पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए बन रहे पुल और नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greno Expressway) पर बनने वाले झट्टा अंडरपास (Jhatta Underpass) को जोड़ा जाएगा। इसको जोड़ने के लिए नई सड़कें बनाई जाएंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए ज़रूरी ख़बर

Pic Social Media

एक्सप्रेसवे पर बनने वाले झट्टा अंडरपास (Jhatta Underpass) का भी एस्टीमेट बना लिया गया है। अब आगे दोनों सड़कों पर काम शुरू किया जाएगा। दोनों सड़कें सेक्टर-145 की 45 मीटर रोड से शुरू होंगी। अधिकारियों के मुताबिक हिंडन पर पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इस पुल के बाद नोएडा की तरफ लगभग 850 मीटर की अप्रोच रोड बनाने का काम भी प्राधिकरण ने शुरू करवा दिया है। यह अप्रोच रोड पुश्ता को पार कर सेक्टर-145 तक जाएगी। यहां पर 45 मीटर रोड पहले से बनाई गई है, जिस पर अप्रोच रोड का ट्रैफिक निकलेगा। इसके बाद एक्वा मेट्रो की लाइन है, जिसके आगे से एक सड़क बनाकर एक्सप्रेसवे तक ले जानी है। यह सड़क भी 45 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी।

इसके आगे एक्सप्रेसवे पर झट्टा अंडरपास (Jhatta Underpass) बनना है। यह अंडरपास सेक्टर-145, 146 और सेक्टर-5, 9 के बीच बनाया जाएगा। इस अंडरपास से ट्रैफिक एक्सप्रेसवे पार करेगा। फिर सर्विस रोड से सेक्टर-5 के आगे एक्सप्रेसवे पर कनेक्ट हो जाएगा। अंडरपास से ही ग्रेनो की तरफ जाने वाला ट्रैफिक, जो झट्टा, नलगढ़ा, कामबख्शपुर, बादौली, डेरी पंडित, मोमनाथल, गढ़ी समस्तीपुर आदि गांव का होगा, वह भी निकल कर सेक्टर-145, 146 होते हुए ग्रेनो तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ेंः पंचशील हाइनिस सोसायटी में AOA का गठन..महिला के हाथ में सौंपी गई कमान

Pic Social Media

ऐसे रहेगा ट्रैफिक का आवागमन

अधिकारियों के मुताबिक नोएडा से ग्रेनो एलजी चौक (LG Chowk) की तरफ जाने वाले वाहन एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से नई सड़क बनाकर पुल तक पहुंचाया जाएगा। यह सड़क एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से लेकर सीधे सेक्टर-145 तक बनेगी। यहां पर 45 मीटर चौड़ी सड़क पहले से है इसके बाद आगे हिंडन पुल की अप्रोच रोड बनाई जा रही है। इसके बाद पुल पार कर ग्रेनो के एलजी चौक तक जा सकेंगे।