UPSSSC Recruitment 2024: सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड 3 के 200 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

Trending एजुकेशन जॉब्स - एडमिशन

UPSSSC Recruitment 2024: लोक सभा चुनाव ( Lok Sabha Elections) नजदीक हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में एक के बाद एक नौकरियां सरकार के द्वारा निकाली जा रही हैं। वहीं, अभी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC) ने नई वेकेंसी की अधिसूचना को जारी किया है। UPSSSC ने सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड तीन मुख्य परीक्षा के लिए कैंडिडेट से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने कि प्रक्रिया और शुल्क जमा करने कि शुरुआती की तिथि 15 फरवरी है।

आवेदन फॉर्म UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए भरे जायेंगे। जो भी योग्य और इच्छुक कैंडिडेट हैं ऑनलाइन अप्लाई और शुल्क का भुगतान 6 मार्च 2024 तक ईजिली कर सकते हैं। वहीं, कैंडिडेट 6 मार्च से लेकर 13 मार्च तक अपने आवेदन फॉर्म में अनुमन्य विवरण को संशोधित भी कर सकेंगे।

UPSSSC Recruitment 2024: Notification

Online आवेदन और शुल्क डिपोजिट करने कि तिथि: 15 फरवरी 2024 से
ऑनलाइन आवेदन या शुल्क जमा करने कि अंतिम तिथि: 6मार्च 2024 तक
शुल्क समायोजन एवम आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि: 13 मार्च 2024 तक

कितनी पदों की है संख्या

उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड तीन मुख्य एक्जाम के अन्तर्गत सिंचाई एवम जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणधीन सहायक स्टोरकिपर के 199 पद और उत्तर प्रदेश पुलिस आवासा निगम लिमिटेड के नियंत्रधीन सहायक ग्रेड तीन का एक पद।

क्या है आवेदन शुल्क

UPSSSC की इस भर्ती के लिए अनारक्षित या सामान्य वर्ग कैंडीडेट को मात्र 25 रुपए शुल्क देना होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के कैंडिडेट को भी मात्र 25 रुपए देने होंगें।