Noida: हॉर्न ने बचा ली IT इंजीनियर की जान..जानिए कैसे?

दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर-27 के पास बदमाशों ने एक कार चालक को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने कार चालक के ऊपर पेचकस (Screwdriver) से वार किया। उसी दौरान चालक का हाथ कार के हॉर्न (Horn) पर जा पड़ा और लोगों के आने के डर से बदमाशों का भागना पड़ा इससे कार चालकी जान के साथ सामान की भी सुरक्षा हो गई। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस में रिपोर्ट खिलवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Supertech में फ्लैट दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी..केस दर्ज

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

पुलिस को शिकायत देते हुए सेक्टर-27 के रहने वाले अतिशय जैन ने जानकारी दी है कि वह सेक्टर-29 के गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स (Ganga Shopping Complex) स्थित सैलून में शेविंग कराने के लिए गए थे। वहां से लौटकर जब वह कार में बैठे, तभी दो बदमाश कार के दरवाजे खोलकर अंदर बैठ गए।

आरोप है कि पीड़ित के बगल में बैठे बदमाश ने उन पर पेचकस से खतरनाक वार किया और पीछे की सीट पर बैठे बदमाश ने अतिशय की गर्दन को एक हाथ से दबा लिया। लेकिन राहत की बात यह हुई कि तभी अतिशय का एक हाथ हॉर्न पर चला गया। इससे हॉर्न लगातार बजने लगा। हॉर्न बजता देख आसपास के लोग वहां जमा होकर कार की तरफ देखने लगे। लोगों की भीड देखकर बदमाश कार से उतरकर भाग गाए। इसके बाद घटना की जानकारी डॉयल 112 पर दी गई।

दर्ज हुआ मामला

लगातार हॉर्न बजते रहने की वजह से आस-पास के लोग आवाज सुनकर आ गए। भीड़ जमा होती देखकर बदमाशों का भागना पड़ा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।