IPL के प्लेऑफ से बाहर हुई RCB! कोलकाता के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के अपने 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से 1 रन से रोमांचक मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आईपीएल के 17वें सीजन के प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: शाहरुख खान के चहेते पर लगा भारी जुर्माना, इस गलती की मिली सजा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आरसीबी टीम (RCB Team) ने अब तक अपने 8 में से 7 मैच गंवाए हैं। सिर्फ एक ही मैच जीता है। विराट कोहली की टीम आरसीबी ने रविवार को लगातार छठा मैच हारा है। इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई हैं। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस RCB टीम को अब इस सीजन में 6 मुकाबले और खेलने हैं।

आरसीबी अपने बाकी बचे सभी 6 मैच और जीत लेती है, तो उसके कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना एकदम नामुमकिन की तरह नजर आ रहा है। लेकिन अगर विराट कोहली अपने टीम के लिए ट्रॉफी जीतने का सपना देख रहे है तो उनके साथ साथ पूरी टीम को अंतिम समय तक जरूर लड़ने की जरूरत है।

यहीं नहीं इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के गेंदबाज इस सीजन में पावरप्ले के दौरान काफी महंगे साबित हो रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पावरप्ले में 75 रन खर्च किए। ये इस सीजन में चौथा मौका है जब आरसीबी के गेंदबाजों ने पावरप्ले में 70+ रन खर्च किए हैं। वहीं, आरसीबी की टीम आईपीएल के इतिहास में पहली ऐसी टीम भी बन गई है, जिसने एक ही सीजन में 4 बार पावरप्ले में 70+ रन दिए हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः ट्रेविस हेड ने जड़ा तूफानी शतक, जड़ दिया चौथा सबसे तेज शतक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के गेंदबाज पावरप्ले में रन बचाने में लगातार नाबाम हो रहे हैं। इस सीजन में आरसीबी ने केवल एक बार ही पावरप्ले में 50 से कम रन दिए हैं और 7 बार वह 50+ रन दे चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में तो आरसीबी ने पावरप्ले में 85 रन खर्च कर दिए थे।