Rajasthan Election: बीजेपी के संकल्प पत्र में इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे ?

राजनीति राजस्थान

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Rajasthan Election 2023:
राजस्थान में बीजेपी के संकल्प पत्र में इतनी चौंकाने वाली बात कही जा रही है। लेकिन पार्टी ने राजस्थान (Rajasthan) के संकल्प पत्र में भारी गड़बड़ी कर दी है। बीजेपी पार्टी (BJP Party) ने इस संकल्प पत्र को आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 नाम दिया है। मगर इस संकल्प पत्र (Resolution Letter) में एक कांग्रेस की महिला नेत्री का नाम भी लिखा गया है। जिसे लेकर लोग सवाल उठ रहे है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023, बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या खास?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः MP में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट की संपत्ति जान लीजिए
आपको बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई ममता शर्मा (Mamta Sharma) को भी संकल्प पत्र समिति में सदस्य बनाया गया था। लेकिन पिछले दिनों ही ममता शर्मा ने वापस कांग्रेस जॉइन कर ली। पार्टी का कहना है कि संकल्प पत्र का ड्राफ्ट (Draft) पहले ही तैयार हो गया था। इस वजह से नाम को नहीं हटाया गया। वहीं पार्टी के कुछ लोग इसे बड़ी भूल मान रहे हैं।

बीजेपी ने दिया था ममता को टिकट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिकट नहीं मिलने पर ममता शर्मा (Mamta Sharma) ने 2018 में बीजेपी में शामिल हुई थी। उन्हें बीजेपी (BJP) ने पीपल्दा से टिकट दिया था। लेकिन उन्हें कांग्रेस के रामनारायण मीणा से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने राजस्थान के झुंझुनू में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सभा में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है। 2 बार विधायक तथा महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही ममता शर्मा के ससुर बृज सुंदर शर्मा मंत्री रहे और पूर्व मंत्री हरिकुमार औदिच्य के परिवार से आती है।

संकल्प पत्र में ये लोग भी शामिल

संकल्प पत्र (Resolution Letter) में समिति के केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सह-संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ीलाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व विधायक अलका सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी राठौड़ आदि लोग शामिल है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi