Punjab News: रोपड़ी ताला लग जाए तो दोबारा नहीं खुलता: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

CM Bhagwant Mann News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि रोपड़ी ताला लग जाए तो दोबारा नहीं खुलता। पंजाब सीएम मान सोमवार शाम श्री आनंदपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib) से ‘आप’ उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) की चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए रूपनगर में आयोजित रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, इस दौरान उन्होंने उस ताले से भी पर्दा उठा दिया, जो कि वह विधानसभा सेशन (Assembly Session) में लेकर पहुंचे थे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान का बड़ा दावा..AAP के समर्थन के बिना नहीं बन सकती केंद्र में सरकार

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
उन्होंने बताया कि मुल्लांपुर गरीबदास जहां पर क्रिकेट स्टेडियम में मैच होते हैं। वहां की एक दुकान से वह ताला खरीदकर विधानसभा में गए थे। सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि इसके पीछे की वजह यह है कि रोपड़ के ताले बहुत मशहूर हैं। रोपड़ी जंदा (ताला) जहां लग जाता है। वह दोबारा खुलता नहीं है।

सीम भगवंत मान (Seem Bhagwant Mann) ने कहा कि अभी तक पंजाब में उनकी सरकार को सत्ता में आए हुए 2 साल हुए हैं। लेकिन 2 सालों में विरोधी पार्टियों के लोग सुबह से ही उन्हें गालियां निकालना शुरू कर देते हैं। 2 साल सफलता पूर्वक और लग गए तो 4 साल बाद यह लोगों को रोड़े मारने शुरू कर देंगे।

पंजाब के सीएम मान ने आगे कहा कि पागल हो गए, पता नहीं लग रहा क्या करें। उन्होंने कहा कि कोई टिकट नहीं ले रहा है। अकाली दल के जत्थेदार गुरुद्वारा साहिब जाकर अरदास करवा रहे हैं कि टिकट न मिल जाए, परमात्मा फंस जाएंगे। वहीं, उन्होंने मनीष तिवारी का नाम न लेकर कहा कि जो हमें छोड़कर चंडीगढ़ भाग गए हैं। उन्होंने भी इस बार स्वाद चखा देंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab: सुखबीर बादल ने धर्म का इस्तेमाल स्वार्थ के लिए किया: CM मान

काम की राजनीति करते हैं चम की नहीं: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि हम काम की राजनीति करते हैं, हम चम की राजनीति नहीं करते हैं। फिर उन्होंने दो साल में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही कहा कि यह गुरु की धरती है, झूठ नहीं बोलता है। 90 प्रतिशत घरों में फ्री बिजली दी जा रही है। थर्मल प्लांट खरीद लिया है। अब इंडस्ट्री को सस्ती बिजली देंगे।

इस साल 70 प्रतिशत खेतों में नहरों से पानी की सिंचाई होगी। साढ़े चौदह लाख में से साढ़े पांच लाख टयूबवेल जल्दी बंद होंगे। उन्हें सरकार फ्री बिजली देती थी उससे 6 से 7 हजार करोड़ बचेगा। उससे महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये पेंशन जल्दी देंगे। सारा हिसाब किताब लगाई बैठा हूं।