Bihar: शहाबुद्दीन के ज़िले सिवान से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

चुनाव 2024 बिहार राजनीति

AajTak Siwan News: बिहार की सियासत की बात हो और सीवान का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। सीवान जिला हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।
सीवान लोकसभा सीट (Siwan Lok Sabha Seat) से कभी बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) चुनाव जीता करते थे। शहाबुद्दीन की गुंडई और दबंगई बिहार के लोग आज भी नहीं भूले हैं। सीवान में साल 2021 में आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना के कारण मौत हो गई थी। मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) 4 बार लोकसभा का चुनाव जीते थे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः ऋषि-मुनियों की धरती आज़मगढ़ में किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

सीवान लोकसभा क्षेत्र से अभी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की नेता कविता सिंह (Kavita Singh) सांसद हैं। लेकिन इस बार जनता का मूड़ क्या है इसे जानने के लिए आज तक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) के साथ पहुंची सीवान। और सीवान की जनता से पूछे ढ़ेरों सवाल।

आजतक की टीम जब सीवान पहुंची तो टीम का गीतों से भव्य स्वागत सीवान की जनता ने किया। और फिर सीनियर एंकर ने शुरू किया सवालों का सिलसिला..

पहला सवाल समर्थन को लेकर पूछा गया। जवाब आया कि देश में मोदी और सीवान में हिना। पूरा सीवान हिना के समर्थन में है। हिना निर्दलीय इसीलिए चुनाव लड़ रही हैं कि सभी वर्ग और जाति-धर्म के लोग हमारे हैं।
दूसरा सवाल जब महिलाओं से किया गया तो जवाब मिला का कि हमें सरकार में मोदी चाहिए। क्योंकि उनका काम बहुत अच्छा है। उनके सत्ता में रहने से देश सुरक्षित है।
दूसरी महिला ने कहा कि विकास के बारे में महिलाओं को ज्यादा ध्यान देना चाहिए। स्कूलों की बुक्स को लेकर ध्यान देना चाहिए। स्कूलों की किताबें इतनी महंगी हो जा रही हैं कि आम लोगों के खरीदना मुश्किल हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः UP: उन्नाव की धरती का क्या है मिज़ाज..फिर से साक्षी महाराज? देखिए हेलिकॉप्टर शॉट

एक दूसरे युवक ने कहा कि यहां कि जनता शांति लाने के लिए NDA को वोट करेगी और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का काम करेगी। मोदी जी के दस साल के विकास का पूरा भारत गुणगान कर रहा है।

शहाबुद्दीन को लेकर सवाल किया गया तो कार्यक्रम में आए एक व्यक्ति ने कहा कि वो विकास करते थे। हिना चाहती हैं कि सीवान का विकास हो। शहाबुद्दीन ने जो विकास कार्य किए बाकी सांसद ने उन कामों का मरम्मत नहीं करा पा रहे हैं। इसलिए सीवान की जनता एक बार फिर से हिना को चुनने जा रही है।

जानिए सीवान को

सीवान कभी पूर्व सांसद जर्नादन तिवारी के नेतृत्व में जनसंघ का मजबूत गढ़ हुआ करता था, लेकिन साल 1980 के दशक के आखिर में मोहम्मद शहाबुद्दीन के उदय के साथ जिले की सियासत बदलती गई। बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन 1996 से लगातार चार बार सांसद बने। राजनीति में एमए और पीएचडी करने वाले शहाबुद्दीन ने बाहुबल के माध्यम से सीवान में अपना दबदबा बनाया। तब माना जाने लगा कि सीवान में नक्सलवाद के बढ़ते प्रभाव के डर से हर वर्ग और जाति के लोगों ने शहाबुद्दीन को वोट करते हैं।

लेकिन सीवान के चर्चित तेजाब कांड में शहाबुद्दीन को उम्र कैद की सजा होने के बाद यहां की सियासत ने फिर एक बार करवट ली। शहाबुद्दीन के जेल जाने के बाद यहां ओमप्रकाश यादव का उभार हुआ।
साल 2009 में पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ओमप्रकाश यादव चुनाव में जीत हासिल की थी। साल 2014 में ओमप्रकाश यादव बीजेपी के टिकट पर दोबारा जीते थे।

2019 का जनादेश

जद(यू) की कविता सिंह को 4,48,473 वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर राजद के हिना शहाब थीं जिन्हें 3,31,515 वोट मिले थे।

2014 का जनादेश

बात करें लोकसभा चुनाव 2014 की तो इस चुनाव में ओमप्रकाश यादव को 3,72,670 वोट मिले थे। उन्‍होंने राजद की हिना शहाब को 1 लाख 13 हजार वोटों से हराया। राजद प्रत्‍याशी हीना शहाब को 2,58,823 वोट मिले थे।