Punjab

Punjab सरकार का बड़ा कदम, राज्य में 730 आधुनिक सफाई मशीनें तैनात

पंजाब राजनीति
Spread the love

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने अत्याधुनिक मशीनों को दी हरी झंडी

Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को आधुनिक और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Minister Dr. Ravjot Singh) ने 150 नगर पालिकाओं के लिए 39.56 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई 730 अत्याधुनिक सफाई मशीनों के बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल से राज्य में सीवरों की मैनुअल सफाई से मशीनीकृत सफाई की ओर निर्णायक बदलाव की शुरुआत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि इस मशीनीकरण योजना के तहत ऐसे उपकरण शामिल किए गए हैं जो सफाई की जटिल चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं और मैनहोल्स में मानव प्रवेश की आवश्यकता को पूरी तरह समाप्त करते हैं। इनमें जेटिंग-कम-सेक्शन मशीनें, ग्रैब बकेट मशीनें, कंपैक्ट माउस जेटर्स और ई-रिक्शा आधारित डिसिल्टिंग मशीनें शामिल हैं। ये सभी मशीनें पर्यावरण के अनुकूल हैं और संकरी गलियों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुगमता से काम कर सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब में महिलाओं की नौकरी के लिए मान सरकार की ख़ास पहल

श्रमिकों की गरिमा और सुरक्षा प्राथमिकता

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा, ‘ये मशीनें शहरी बुनियादी ढांचे में हमारी प्रगति का प्रतीक हैं, लेकिन हमारा असल मकसद सफाई कर्मचारियों की गरिमा और जीवन की रक्षा करना है।’ सरकार ने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें आधुनिक सुरक्षा उपकरण, व्यापक स्वास्थ्य बीमा, नियमित चिकित्सा जांच, और मशीन संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण शामिल हैं।

Pic Social Media

मशीनों का वितरण और कार्ययोजना

मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Minister Dr. Ravjot Singh) ने कहा कि वर्तमान में संगरूर क्लस्टर में 218 मशीनें पहले से ही कार्यरत हैं, जबकि शेष 512 मशीनें 1.5 करोड़ रुपये की लागत से अन्य नगर पालिकाओं में तैनात की जा रही हैं। सरकार तिमाही आधार पर इस पहल के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। यह कदम पंजाब को शहरी स्वच्छता सुधारों में अग्रणी बनाता है और मैनुअल सीवर सफाई को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में एक नया मानक स्थापित करता है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab News: सिख श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा, हुजूर साहिब के लिए ट्रेन शुरू

पंजाब की स्वच्छता में नया युग

यह पहल न केवल शहरी स्वच्छता को बेहतर बनाएगी, बल्कि सफाई कर्मचारियों के जीवन को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। पंजाब सरकार (Punjab Government) का यह कदम राज्य को स्वच्छता और बुनियादी ढांचे के प्रबंधन में देशभर में अग्रणी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।