किसान आंदोलन पर पंजाब सरकार का केंद्र पर हमला..मंत्री बलकार सिंह बोले-पंजाब को अछूता समझ रहा है केंद्र

पंजाब

Punjab News: किसान आंदोलन पर पंजाब सरकार का केंद्र पर हमला बोला है। वहीं मंत्री बलकार सिंह (Minister Balkar Singh) बोले कि केंद्र पंजाब को अछूता समझ रहा है। पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन (Farmers Movement) में किसानों के साथ खड़ी है। इस मामले में केंद्र सरकार को तुरंत किसानों (Farmers) की मांगें मान लेनी चाहिए, ताकि आम लोगों और कारोबारियों को राहत मिल सके। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः किसान आंदोलन के दौरान घायलों का खर्च उठाएगी मान सरकार.. घायलों से मिले स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

मंत्री बलकार सिंह (Minister Balkar Singh) ने कहा है कि इस मामले को बढ़ने से रोका जा सकता था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण मामला इतना बढ़ गया है। मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि पंजाब के किसान भारी कर्ज में डूबे हुए हैं। और उनके द्वारा आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए केंद्र सरकार (Central Government) को किसान नेताओं से बात करनी चाहिए, ताकि इस मुद्दे का समाधान हो सके। फिलहाल स्थिति को विस्फोट होने से रोकना चाहिए और केंद्र सरकार को संयम बरतना चाहिए।

मंत्री धालीवाल के बयान से गरमाई थी सियासत

इससे पहले मंत्री धालीवाल (Minister Dhaliwal) ने भी किसानों के समर्थन को लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया गया था। मंत्री धालीवाल ने कहा था कि आप सरकार किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं और खड़े रहेंगे। कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं। मंत्री धालीवाल के बयान के बाद पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप लगने शुरू हो गए थे।

बता दें कि किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से हरियाणा (Haryana) में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं किसानों के प्रोटेस्ट के चलते हरियाणा में व दिल्ली बॉर्डरों को बंद किया हुआ है। किसानों का कहना है कि वह हर हाल में दिल्ली जाएंगे।

इंटरनेट सेवा बंद होने पर सरकार ने जताई नाराजगी

आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) के किसान अपनी लंबित मांगों को लेकर 12 फरवरी को फतेहगढ़ साहिब में एकजुट हुए। उसी रात को जब चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ उनकी साढे़ 5 घंटे की मीटिंग विफल रही थी, तो उन्होंने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का फैसला लिया।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पब्लिक इमरजेंसी व पब्लिक सेफ्टी रूल्स 2017 का हवाला देकर 3 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद (Internet Service Down) कर दी। इससे फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर के कुछ हिस्सों में लोगों को दिक्कत आने लगी। तब मामला फतेहगढ़ साहिब प्रशासन व सांसद डॉ. अमर सिंह तक पहुंचा।

सांसद अमर सिंह (MP Amar Singh) ने जब पड़ताल करवाई तो पता चला कि केंद्र सरकार की तरफ से इंटरनेट सेवा बंद की गई है। फिर मामला सरकार तक पहुंचा है। फिलहाल यह सेवा 16 फरवरी तक बंद है। मगर इसे लेकर पंजाब सरकार बिल्कुल नाखुश थी। पंजाब सरकार ने भी केंद्र सरकार को इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर चिट्ठी लिख कर आपत्ति जताई।