Punjab: अच्छी ख़बर..आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू

Trending पंजाब

Adampur Airport News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब के जालंधर में आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) आज शुरू हो गया है। करीब 4 साल बाद आज दोपहर 12.50 बजे आदमपुर से नांदेड़ साहिब के लिए पहली उड़ान भरी। इसका पहला स्टॉपेज हिंडन एयरपोर्ट पर रखा गया है। वहां से उक्त फ्लाइट (Flight) नांदेड़ साहिब के लिए रवाना होगी। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने आज यहां दिल्ली एनसीआर हिंडन से आदमपुर के लिए उद्घाटन उड़ान पर आदमपुर के लिए उड़ान भरने के बाद आदमपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर ये टिप्पणी की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Chandigarh के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

बता दें कि दोआबा NRI’s का हब माना जाता है तो इससे उनको काफी फायदा मिलेगा। दिल्ली जाने के लिए अब 9 घंटे का सफर नहीं करने पड़ेगा। फ्लाइट में उक्त रास्ता सिर्फ 1 घंटे में कवर हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इकोनॉमी क्लॉस का किराया टैक्स सहित करीब 2300 रुपए है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने कहा कि लोगों की लोकप्रिय मांग को देखते हुए उन्होंने भी इस उड़ान को शुरू करने की पहल की थी और 2-3 बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया था। उन्होंने मांग पर विचार करने और इसे शीघ्रता से संभव बनाने के लिए सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा, “आज इस उड़ान की शुरुआत एक बड़ा मील का पत्थर है, जो पंजाब के विमानन क्षेत्र के विकास में काफी मदद करेगी।”

Pic Social Media

शेरगिल ने यह भी कहा कि इस फ्लाइट के शुरू होने से न सिर्फ आदमपुर-दिल्ली की सुविधा होगी, बल्कि आदमपुर से नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर के बीच भी कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा, “यह विकास बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह व्यवसायियों, पर्यटन क्षेत्र और भक्तों के लिए बेहद मददगार होगा, जो धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा करना चाहते हैं।”

आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) से घरेलू फ्लाइटें आज से शुरू हो रही है, जिसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरे प्रबंध कर लिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टार एयर लाइन आदमपुर (जालंधर) से 12.50 बजे फ्लाइट रवाना हुई और 1.50 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। हिंडन से 2.15 बजे चलने वाली फ्लाइट 4.15 बजे नांदेड़ और 4.45 बजे वहां से चलकर 6.05 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।

वहीं दूसरे दिन सुबह बेंगलुरू से 7.15 बजे और नांदेड़ में 8.35, नांदेड़ से 9 बजे फ्लाइट चलेगी। जो कि 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद 11.25 से हिंडन (दिल्ली) से चलने वाली फ्लाइट 12.25 पर आदमपुर (जालंधर) पहुंचेगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि आगे और भी एयरलाइंस की फ्लाइटें शुरू चुकी है। पंजाबियों की लम्बे समय से चल रही इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूरा करने से दोआबा जोन के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

2 हफ्ते पहले नियुक्त किया गया था स्टाफ

आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) पर केंद्र सरकार द्वारा करीब दो हफ्ते पहले स्टाफ नियुक्त कर दिया गया था। जिसके बाद उड़ानों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। बता दें कि इस एयरपोर्ट से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए फ्लाइटों के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं।

बता दें कि इससे पहले आदमपुर एयरपोर्ट 2 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद शुरू होना था। मगर, पीएम के कार्यक्रम में देरी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। करीब एक हफ्ते पहले पीएम मोदी ने भारत के कई एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। जिसमें आदमपुर एयरपोर्ट भी शामिल था।