अमृतसर हेरिटेज स्ट्रीट पर प्री-वेड शूट, रील पर पुलिस का एक्शन.. अमृतसर पुलिस ने लगाए बोर्ड

पंजाब

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल (Golden Temple) के तरफ जाने वाले रास्ते पर अब लोग प्री-वेड शूट या रील (Pre-Wed Photo-Shoot) नहीं बना पाएंगे। यहां पर प्री-वेड शूट, रील बनाने वालों पर पुलिस एक्शन ले सकती है। पंजाब पुलिस ने एक वीडियो वायरल होने व उस पर संगत की तरफ से ऐतराज जताए जताने के बाद यह फैसला लिया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से इसके लिए बाकायदा रोड पर बोर्ड भी लगवा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब में पर्यटन को बढ़ावे देने के लिए CM मान का क़दम

Pic Social media

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों की ओर से हेरिटेज स्ट्रीट पर प्री-वेड फोटो-शूट (Pre-Wed Photo-Shoot) किया जा रहा था। इस पर संगत ने ऐतराज जताया था। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी (Shiromani Gurdwara Committee) ने भी ऐसी घटना पर संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचने वाली बात कह दी थी। इन सब बातों को देखते हुए पंजाब पुलिस ने निर्णय लिया है कि यहां अब प्री-वेड शूट, रील बनाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

विरासती मार्ग पर लगे बोर्ड

पुलिस की ओर से पूरे विरासती मार्ग पर इसके लोकर बोर्ड लगा दिए गए हैं। जिसमें स्पष्ट बताया गया है कि यहां कोई भी प्री-वेडिंग शूट, वेडिंग शूट या रील्स नहीं बना सकता। इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाती है। स्थानीय पुलिस ने इसको लेकर कहा कि पुलिस कमिश्नर की तरफ से आदेश दिए गए हैं। वहीं, यहां तैनात पुलिस बल को भी इसके लिए सचेत रहने के लिए कहा गया है।