पंजाब शिक्षा विभाग ने जारी की डेटशीट..15 जनवरी से प्री-बोर्ड और टर्म-1 की परीक्षा

पंजाब

Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है, आपको बता दें कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (Punjab School Education Department) ने प्री-बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दिया है। पंजाब शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी से प्री-बोर्ड (Pre-Board) व टर्म-1 की परीक्षाएं राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में रखी हैं। विभाग ने अपने पत्र में साफ लिखा है कि यह परीक्षाएं पूरे सिलेबस में से आयोजित की जाएंगी। पेपर का पैटर्न पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड PSEB द्वारा जारी पैटर्न के अनुसार होगा।
ये भी पढ़ेंः CM मान का बड़ा फ़ैसला..पंजाब में दिखेगी गणतंत्र दिवस से रिजेक्ट हुई झाकियाँ

स्कूलों का समय बदला तो ऐसे होगी परीक्षा

पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया है कि पेपर का समय सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक रखा गया है। अगर, स्कूल लगने के समय में बदलाव होता है तो पेपर स्कूल लगने के आधे घंटे के बाद शुरू होगा। पेपर का समय तीन घंटे कर दिया जाएगा। विशेष जरूरतों वाले बच्चों के पेपर स्कूल स्तर पर तैयार होंगे।

ऐसे तैयार होंगे प्रश्न पत्र

आपको बता दें कि कक्षा 8वीं, 10वीं के केवल हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी, गणित, सामााजिक विज्ञान व साइंस विषय के प्रश्न पत्र हेड ऑफिस से भेजे जाएंगे। इसी तरह 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज ग्रुप के हेड ऑफिस से भेजे जाएंगे। इसके अलावा अन्य कक्षाओं के एग्जाम होंगे।