चुनाव के दौरान पंजाब में काम करने वाले कर्मचारियों को स्पेशल छुट्टी..बस करना होगा ये छोटा सा काम

पंजाब

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पंजाब में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब में काम करने वाले जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) और राजस्थान (Rajasthan) के वोटरों को मतदान के लिए 19 अप्रैल को स्पेशल छुट्टी (Special Holiday) देने की घोषणा की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने जानकारी दी कि राज्य के सरकारी दफ्तरों, बोर्ड-कॉर्पोरेशन (Board-Corporation) व सरकारी संस्थानों में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों को छुटटी मिलेगी।
ये भी पढे़ंः चंडीगढ़ में शांति पथ पर मौजूदा सीवर का लोड होगा कम.. 1.54 करोड़ रुपए की सीवर पाइपलाइन बिछाई गई

Pic Social media

इसके लिए उन्हें बस अपना वोटर कार्ड (Voter Card) पेश करना होगा। यह छुट्‌टी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियों के खाते से नहीं काटी जाएगी।

पंजाब के किसी भी उद्योग, संस्थान, कारोबार, व्यापार या किसी संस्थान में काम करने वाले जम्मू कश्मीर और राजस्थान के वोटरों को वोट के लिए लोग प्रतिनिधि एक्ट -1951 की धारा 134बी (1) मुताबिक 19-04-2024 को अदायगी योग छुट्‌टी घोषित होगी। इसके साथ ही 19 अप्रैल को चुनाव को देखते हुए जिला पठानकोट, फाजिल्का मुक्तसर में स्थित सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, कॉर्पोरेशन विद्यक संस्थानों में छुट्‌टी रहेगी। यह छुट्‌टी नेगोशिएबल एक्ट -1881 अधीन होगी। इस संबंधी सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है।

हिमाचल-चंडीगढ़ के वोटरों को इस दिन मिलेगी छुट्टी

ऐसे ही 1 जून को पंजाब में काम करने वाले हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ के वोटरों को भी छुट्‌टी मिलेगी। इस संबंधी आदेश की कॉपी सभी दफ्तरों व संस्थानों को भेज दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि वह नियमों का पालन करेंगे।