Punjab Budget 2024: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पेश किया पंजाब सरकार का बजट.. जानें बजट के बड़े ऐलान

Trending पंजाब

Punjab Budget 2024: पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बजट (Budget) पेश कर दिया है। साल 2024-25 के लिए यह बजट 2 लाख 4 हजार 918 करोड़ का है। पंजाब (Punjab) में पहली बार बजट 2 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ है। बजट भाषण के शुरूआत में वित्तमंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने कहा कि पिछले 2 साल में 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी गई। उन्होंने खेती के लिए 13 हजार 784 करोड़ का बजट रखा। स्कूली शिक्षा के लिए उन्होंने 16 हजार 967 करोड़ का बजट रखा। जानें बजट के बड़े ऐलान…
ये भी पढ़ेः पंजाब के व्यापारियों की टेंशन खत्म..मान सरकार ने 120 माइक्रोन के प्लास्टिक को मंजूरी दी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
बजट भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने कहा कि पिछले 2 साल में 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी गई हैं। कृषि के लिए 13 हजार 784 करोड़ रुपए का बजट व स्कूली शिक्षा के लिए 16 हजार 967 करोड़ रुपए का बजट रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया, जिससे 2024-25 में कुल 1,03,936 करोड़ रुपए का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है, जिसमें से अपना कर राजस्व 58,900 करोड़ रुपए होगा।

हरपाल चीमा द्वारा बजट पेश किए

  • लंबे समय से इंतजार में चल रहे शाहपुर कंडी
  • बांध परियोजना में जल भंडार की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
  • शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2024-25 के लिए 6,289 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
  • गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए 510 करोड़ रुपए मंजूर
  • 12 हजार एकड़ से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
  • मनरेगा-रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 655 करोड़ रुपए मंजूर
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत
  • पंजाब सरकार ने 3 चरणों में कुल 60 सार्वजनिक खनन स्थलों को चालू किया।
  • राज्य में 16 साइटें जल्द शुरू होने की उम्मीद है
  • पंजाब में Sports Nursery शुरू की जाएगी, जिसके लिए 50 करोड़ का बजट
  • 118 स्कूलों को Schools of Eminence में बदला जाएगा।
  • आम आदमी क्लीनिक के लिए 249 करोड़ का बजट
  • खेल के लिए 227 करोड़ का बजट
  • “फरिश्ते स्कीम” के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट
  • नशा मुक्ति केंद्र के लिए 70 करोड़ का बजट
  • रोजगार के अवसर के लिए 179 करोड़
  • घर-घर राशन पहुंचाने के लिए 250 करोड़ का बजट
  • राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान
  • आयुष्मान योजना के लिए 553 करोड़ का बजट
  • ट्रांसपोर्ट के लिए 550 करोड़ का बजट
  • PU Chandigarh को Hostel बनाने के लिए 40 करोड़ का बजट
  • फरवरी तक पंजाब का कर राजस्व 14 फीसदी बढ़ा
  • कुल 2 लाख, 4 हजार, 918 करोड़ रुपए का बजट खर्चे का प्रस्ताव
  • कृषि एवं किसान कल्याण कार्यों के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 13 हजार, 784 करोड़ रुपए प्रस्तावित
  • फसल विविधीकरण के लिए 575 करोड़ रुपए प्रस्तावित
  • केंद्र सरकार ने 8 हजार करोड़ रुपये रोक दिए, इससे पंजाब का विकास रुक गया
  • किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा वैसे ही जारी रहेगी, 930 करोड़ मंजूर
  • नदियों में 3 लाख मछलियों के भ्रूण पाए गए
  • मिशन फुलकारी शुरू किया गया है, जिसमें ग्राम स्तर के कारीगरों को नई ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे अपने नए उत्पाद बेच सकें।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए गन्ना किसानों के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • वन्य जीव के लिए वित्तीय वर्ष दौरान 5,735 हेक्टेयर क्षेत्र में 46 लाख, 20 हजार पौधे लगाए गए।
  • 12,316 शिक्षकों को नियमित किया गया
  • स्कूलों में 4300 शौचालयों की मरम्मत की गई।
  • शिक्षा क्षेत्र के लिए 16 हजार, 987 करोड़ रुपए मंजूर, जो कुल खर्च का 11.5 प्रतिशत है।
  • 2024-25 में चिकित्सा कार्यों के लिए 1 हजार, 133 करोड़ रुपए की मंजूरी
  • पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के लिए 40 करोड़ का प्रस्ताव
  • पंजाब सरकार ने 4 जिलों में NRI बैठकों का आयोजन किया है, जो आगामी वर्ष में भी जारी रहेगी।
  • शहीद जवानों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जो जारी कर दी गई है
  • एक नई मालवा कनाल परियोजना प्रस्तावित की गई है, जिससे बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर और मुक्तसर जिलों को फायदा होगा।