नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का हुआ समापन पीएम मोदी ने किया संबोधित-भाजपा सरकार में महिलाओं को मिल रहा पूरा सम्मान

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट

ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट स्थित निराला एस्पयार सोसाइटी सहित आस पास की सभी सोसाइटियों में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली सभी महिलाओं के साथ संवाद कर उन्हें संबोधित किया। इस दौरान भाजपा महामंत्री दीपक भारद्वाज और बिसरख मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए जो काम पीएम मोदी ने किया वो पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ है। भाजपा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता तिवारी ने कहा कि- मोदी सरकार में महिलाओं को पूरा सम्मान मिल रहा है, महिला हक की बात इस तरह आगे आकर देश के किसी प्रधानमंत्री ने नहीं की, महिलाओं के लिए बचत खाता, महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड, मातृशक्ति के स्वास्थ का ख्याल रखते हुए उज्जवला योजना देश की लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सशक्तिकरण किया। बीजेपी सरकार में महिलाओं को बराबरी का हिस्सा मिल रहा है. ” अपने आपको बागीचे की तरह न संवारों कि वहां हर कोई टहल सके बल्कि खुले विस्तृत आकाश की तरह संवारों जहां हर किसी की पहुंच संभव न हो ” ये सब आज के भारत में संभव है जिसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

pic: social media

ये रहे मौजूद

इस दौरान मीडिया प्रभारी आशीष दुबे मुख्य रूप से बीनू चौहान, प्रीति अग्रवाल ,ज्योत्सना सिंह ,अलका सिंह, अंशु चक्रवर्ती ,ममता तिवारी ,किशा श्रीवास्तव, जितेंद्र सेन (जीतू), निशांत शेखर, रंजू रवि,नरेंद्र चौधरी, पंकज सिंह, कन्हैया गुप्ता, कमल जैन, सुमेस त्यागी सहित भाजपा कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रहीं।