Noida: स्कूल टीचर्स के NPS को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा..पढ़िए रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में शिक्षकों की न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। अभी तक 25 से अधिक शिक्षकों के खाते में गड़बड़ी सामने आ चुकी है। जबकि 60 के करीब खाते संदिग्ध हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में मचा बवाल, जानें क्या है मामला?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः 8 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं यूपी के CM योगी..वजह जान लीजिये
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में माध्यमिक शिक्षा विभाग के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) में भी शिक्षकों की न्यू पेंशन स्कीम में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। अभी तक 25 से अधिक शिक्षकों के खाते में गड़बड़ी सामने आ चुकी है। जबकि 60 के करीब खाते संदिग्ध है। जिनकी जांच की जा रही है। मामले में विभागीय स्तर से अभी तक मामले में किसी कर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अध्यापक और कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के लिए वेतन की 10 प्रतिशत और राज्यांश की 14 प्रतिशत धनराशि एनएसडीएल को हस्तांतरित होती है। एनपीएस को निजी बैंकों में भी ट्रांसफर करने का नियम है। लेकिन इसके लिए शिक्षकों की अनुमति मांगी जाती है। लेकिन विभागीय स्तर पर बिना शिक्षकों की अनुमति के उनके एनपीएस की रकम निजी बैंक में जमा करा दी गई है।

60 के करीब खाते संदिग्ध

अब तक 25 खाते ऐसे पाए जा चुके हैं। जबकि 60 के करीब खातों की गहनता से जांच की जा रही है। शासन स्तर पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग (Online Monitoring) में यह मामला पकड़ में आया है। शासन से इनपुट मिलने के बाद विभागीय स्तर पर जांच की गई, जिसमें फर्जीवाड़ा से परत दर परत हटती जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार पूरी जांच दो दिनों में कर ली जाएगी। इस मामले में जो दोषी होगा, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी गड़बड़ी

बीते सप्ताह यह फर्जीवाड़ा माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) में भी सामने आ चुका है। यहां 547 शिक्षकों, कर्मियों के एनपीएस का पैसा निजी एचडीएफसी बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया है। मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने लेखाकार देवेंद्र कुमार और 2 बैंक कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में आरोपी लेखाकार देवेंद्र कुमार, बैंक कर्मचारी योगिता और रवि कुमार समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi