Supertech-EV1 की तस्वीरें आप को भी हैरान कर देगी

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आरोप है कि 4 महीने पहले 40 दिन तक अव्यवस्था के खिलाफ चले शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद भी मैनेजमेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Noida: रेरा का उल्लंघन..4 बिल्डरों की शुरू हुई टेंशन!

आंदोलन से उठने के बाद फैलाई गई अव्यवस्था से परेशान होकर यहां के निवासी फिर से धरना और शांतिपूर्ण आंदोलन पर बैठने की ओर  अग्रसर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West में आ गया है ख़तरनाक गैंग..लूट को दे रहा है अंजाम

सुपरटेक के जीएम नीतीश अरोरा की अगुवाई वाली Facility कंपनी YG Estate मैनेजर मिस्टर निखिल सिसोदिया को निवासियों ने जबरन पूरी सोसाइटी के बेसमेंट का दौरा करवाया। फिर जो तस्वीर सामने आई उसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

सोसाइटी के सभी नाले और पांचों मैकेनिकल पार्किंग में डेली हाउसहोल्ड डिस्चार्ज का लाखों लीटर गंदा पानी को STP से बाय पास करके एक जगह इकट्ठा हो रहा है। बेसमेंट में कूड़े का ढेर पड़ा हो जो डेंगू, मलेरिया समेत कई बीमारियों की जड़ है। हालांकि जब निखिल सिसोदिया से जब इसका जवाब मांगा तो उन्होंने एक हफ्ते का समय मांगा है।

इकोविलेज 1 वरिष्ठ निवासी जी एस वर्मा, उपाध्याय और दूसरे सभी रेजिडेंट्स  का कहना है की अगर पुरानी समस्याओं को खत्म करने में चीफ एस्टेट मैनेजर असफल साबित हुए तो एक बार इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। एक हफ्ते बाद जगह का फिर से निरीक्षण किया जाएगा और इसके बाद आगे की रूप-रेखा तय की जाएगी

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-