ग्रेटर नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले..वीडियो देख लीजिए

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Traffic Alert: अगर आप दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं या यहां से दिल्ली जा रहे हैं तो आपको बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि किसान चौक यानी चार मूर्ति ग्रेटर नोएडा वेस्ट से पर्थला फ्लाईओवर तक जबरदस्त जाम लगा है। इस बात का अंदाजा इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है। लोग मिनटों का सफ़र घंटों में पूरा कर रहे हैं। सड़क पर गाड़ियां रेंगने को मजबूर है। ख़बरीमीडिया के जागरूक दर्शक लक्ष्मीकांत जी जो गौड़ सिटी में रहते हैं उन्होंने ये वीडियो भेजी है। लक्ष्मीकांत जी का आरोप है कि जाम को संभलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से नदारद दिखी जिसकी वजह से कोई भी कहीं से घुस जा रहा है। जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया। देखिए ये वीडियो

कैसे मिलेगी जाम से मुक्ति
नोएडा ट्रैफिक पुलिस और सामाजिक संगठन मिलकर कई बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से राहत दिलाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पाई है। फॉर्मूले के मुताबिक चारमूर्ति गोलचक्कर से एक मूर्ति गोलचक्कर और एक मूर्ति से चारमूर्ति गोलचक्कर आने जाने वाले ट्रैफिक पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। शाहबेरी या क्रॉसिंग रिपब्लिक से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-16B पेट्रोल पंप के सामने बने यूटर्न का इस्तेमाल कर चार मूर्ति गोलचक्कर की ओर ले जाने और एकमूर्ति की तरफ से आने वाला ट्रैफिक शाहबेरी या क्रॉसिंग रिपब्लिक जाने के लिए ईटैड़ा गोलचक्कर के आगे यूटर्न का इस्तेमाल कर शाहबेरी या क्रॉसिंग रिपब्लिक की तरफ जाने से जाम से राहत मिल सकती है लेकिन ये फॉर्मूला भी बेअसर साबित हुआ।
चार मूर्ति गोलचक्कर पर भी बनाया जाना है अंडरपास
जाम की समस्या को खत्म करने के लिए चार मूर्ति गोलचक्कर पर अंडरपास बनाया जाना है। माना जा रहा है अब ईटैड़ा गोलचक्कर के पास यूटर्न बनने से जाम से काफी राहत मिल जाएगी। गौड़ सिटी से लेकर चार मूर्ति गोल चक्कर के नीचे से होते हुए ये अंडरपास बनाया जाना है। यह सड़क ग्रेटर नोएडा से होते हुए चार मूर्ति गोल चक्कर से NH-24 के लिए जाती है।
800 फुट लंबा होगा अंडरपास
चार लेन का अंडरपास करीब 800 फुट लंबा होगा। इसे बनाने में तकरीबन 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक दूसरे हिस्से में भी यहां से आवाजाही रहती है। जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति गोलचक्कर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई नए प्रॉजेक्ट का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसमें स्कूल, कॉलेज, बीपीओ, नर्सिंग होम, मॉल आदि तैयार हो रहे हैं। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर आने वाले दिनों में और दबाव बढ़ जाएगा।