Noida-ग्रेटर नोएडा वाले दें ध्यान..एक दिन में कटा 1200 लोगों का चालान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में (Greater Noida) ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने का मामला आए दिन सामने आता रहता है। कई लोग लापरवाही से वाहन चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं फिर उनका चालान कट जाता है। लेकिन फिर भी ऐसे भी लोग मौजूद हैं जिनमें ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) और चालान को लेकर कोई डर नहीं है, उन्हें लगता है कि वे बचकर निकल जाएंगे। अब ऐसे ही लोगों को हैरान कर देने वाली खबर है। नोएडा में पिछले कुछ सालों से एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है जिसके जरिए कई लोगों के ताबड़तोड़ चालान कट रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida: मैकडॉनल्ड्स से बर्गर ऑर्डर करने वाले..पहले ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

आपको बता दें कि साल 2019 में पुलिस द्वारा रडार आधारित ऑटोमैटिक ट्रैफिक डिटेक्‍टर (Automatic Traffic Detector) लगाया गया था। ये डिटेक्टर दिखता तो एक खंभे जैसा है, लेकिन रात के समय में ये हर गाड़ी पर अपनी नजर बनाए रखता है, कितना भी घना अंधेरा क्यों ना हो, वो नंबर प्लेट को साफ साफ देख लेता है। इसी कारण से आसानी से नियम तोड़ने वालों की पहचान हो जाती है और जुर्माना लगा दिया जाता है। जब 2019 में इसकी शुरुआत हुई थी, 5 दिन के अंदर में 1200 से ज्यादा चालान कट गए थे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: 2 सोसायटी में बवाल क्यों मचा है?

अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह तकनीक आई कहा से है, तो आपको बता दें कि सबसे ज्यादा इसका सहारा दुबई और कुछ यूरोपीय देशों में होता है। उन देशों में भी पहले नियमों को लेकर लोग लापरवाही करते थे लेकिन जब लगातार जुर्माने लगने शुरू हुए, तब लोग नियमों का पालन करने लगे। अब वही फॉर्मूला भारत में इस्तेमाल होता दिख रहा है। नोएडा में तो कई लोगों के चालान कटने भी शुरू हो चुके हैं। ओवर स्पीडिंग से लेकर लाल बत्ती पर नहीं रुकने तक, हेलमेट ना पहनने से लेकर ओवर टेक करने तक, हर चूक को ये रडार आसानी से पकड़ लेगा।