Noida भंगेल एलिवेटेड रोड में इस टी पॉइंट पर बनेंगे लूप, नोएडा अथॉरिटी का फैसला

दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) से बरौला टी पॉइंट (Baraula Tea Point) सेक्टर-49-107 पर 7 एक्स समेत अन्य सेक्टर तक कनेक्टविटी देने के लिए लूप को कुछ समय बाद बनाया जाएगा। पहले एलिवेटेड रोड बनेगी और फिर इसके बाद अथॉरिटी यहां पर लूप बनवाएगी। प्रॉजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने यह फैसला लिया है। साथ ही, अथॉरिटी ने सेतु निगम को 42 करोड़ रुपये लागत वृद्धि की भी मंजूरी दे दी है। अथॉरिटी सीईओ डॉ लोकेश एम ने काम में तेजी के निर्देश इंजीनियरिंग विभाग को दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida में फरवरी से शुरू होगी रजिस्ट्री..8 बिल्डरों ने जमा कराये 50 करोड़

Pic Social Media

बरौला टी पॉइंट (Baraula Tea Point) पर 4 लूप के जरिए सेक्टर-82 और अगाहपुर के बीच के सेक्टरों को कनेक्ट करने की योजना थी। जिसका नक्शा पास हो चुका था। योजना के अनुसार पहला लूप सेक्टर-101 की ओर से बनाकर एलिवेटेड पर जोड़ा जाएगा। इस से 7 एक्स सेक्टरों और दूसरे ट्रैफिक चढ़कर सेक्टर-82 एनपीईजेड की ओर जाएगा। दूसरा लूप एलिवेटेड से सेक्टर-49 बरौला की तरफ उतरेगा। अगाहपुर से चढ़ने वाला ट्रैफिक जिसे विश्वकर्मा रोड या 7 एक्स सेक्टर या दूसरी जगहों पर जाना सरल हो वह इस लूप के माध्यम से जा सकेंगे। तीसरा लूप सेक्टर-107 की तरफ उतरेगा। इस पर सेक्टर-82 की तरफ से आने वाला 7 एक्स, सेक्टर-107 व अन्य सेक्टरों व गांव का ट्रैफिक इस से उतर कर विश्वकर्मा रोड से जाएगा।

चौथे और आखिरी लूप से बरौला टी पॉइंट से अगाहपुर के लिए ट्रैफिक को एलिवेटेड पर चढ़ाया जाएगा। इसे सेक्टर-47 की ओर से एलिवेटेड पर चढ़ाया जाएगा। यहां आस-पास के कई सेक्टर का ट्रैफिक बरौला टी पॉइंट पार कर इस लूप के जरिए से एलिवेटेड पर चढ़कर अगाहरपुर की तरफ से दिल्ली की तरफ निकल सकेगा।

दो कंसल्टेंट एजेंसी की तैनाती

4.5 किलोमीटर के भंगेल एलिवेटेड रोड का काम जून-2020 में नोएडा अथॉरिटी ने 468 करोड़ रुपसे से शुरूआत करवाया था। जो अब तक लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। छोटी-छोटी समस्याएं जैसे बीच में एचटी लाइन आना, सीवर लाइन की शिफ्टिंग न होना, कुछ बिल्डिंग आना जैसी समस्या आ रही थी। इन समस्याओं को खत्म करके अथॉरिटी के सीईओ ने दो कंसल्टेंट एजेंसी की तैनाती कर दी है। ये एजेंसियां लगातार मौके पर जाकर समस्याएं को खत्म कराने का काम कर रही हैं। अथॉरिटी की तैयारी अगाहपुर से एनपीईजेड सेक्टर-82 को जाने वाली रोड मार्च तक खुलवाने की है।

नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ संजय खत्री ने कहा कि भंगेल एलिवेटेड रोड में लागत वृद्धि को मंजूरी दे दी गई है। बरौला टी पॉइंट पर बनने वाले लूप एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद बनवाए जाएंगे। पहले एलिवेटेड रोड का काम तेजी से पूरा करवाया जाएगा।