चंडीगढ़ वाले..न्यू ईयर सेलिब्रेशन की टाइमिंग नोट कर लीजिए..चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नज़र

पंजाब

Punjab News: चंडीगढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यू ईयर (New Year) सेलिब्रेशन को लेकर पंजाब पुलिस (Punjab Police) अलर्ट मोड़ पर है। इसके लिए 1500 जवानों की 31 दिसंबर की रात के लिए ड्यूटी लगा दी गई है। 12:00 बजे तक ही नए साल का जश्न मनाने की परमिशन है। 12:10 पर सभी क्लब, पब और रेस्टोरेंट बंद करवा दिए जाएंगे। इसके लिए चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने सभी थाना प्रभारी, SP और DSP के साथ बैठक कर निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः लुधियाना को CM मान का तोहफ़ा..नगर निगम को 19 करोड़ के मशीनरी की सौगात

Pic Social Media

दोपहर से कर दी जाएगी नाकाबंदी

नए साल को जश्न को लेकर चंडीगढ़ शहर में दोपहर से ही नाकाबंदी कर दी गई है। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस शहर की सीमाओं पर नाके लगाई है। जिसमें बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी बाहरी शराब या हथियार के साथ शहर में एंट्री न पा सके। जिससे जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो पाए।

पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की होगी स्क्रीनिंग

चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) नए साल के मौके पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। इसके लिए पुलिस की तरफ से एंटी बम स्क्वायड को 31 दिसंबर से एक्टिव कर दिया गया है। शहर के भीड़भाड़ वाले सेक्टरों में पार्किंग में खड़े वाहनों को स्कैन किया जा रहा है। जो वाहन काफी समय से पार्किंग में खड़े हैं, उनकी भी जांच की जाएगी। वहीं पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए वाहनों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

एलांते मॉल में भी रहेगा पुलिस का कमांड सेंटर

चंडीगढ़ पुलिस ने नए साल के जश्न को देखते हुए भीड़- भाड़ के कारण एलांते मॉल में भी अपना एक कमांड सेंटर स्थापित किया है। इसके लिए पुलिस माल के सीसीटीवी और अनाउंसमेंट सेंटर पर खुद के कर्मचारी बैठाएंगे। एसपी सिटी मृदुल ने जानकारी दी कि पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है। पुलिस शहर में किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए तैयार है। बाहर से आने वाले लोगों पर खास तौर पर नजर रखी जाएगी। शहर में पुलिस के अलावा दूसरी केंद्रीय एजेंसी भी सक्रिय कर दी गई है।