लुधियाना को CM मान का तोहफ़ा..नगर निगम को 19 करोड़ के मशीनरी की सौगात

पंजाब

Punjab News: लुधियाना को CM मान ने बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि लुधियाना (Ludhiana) को साफ़-सुथरा, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बड़ा प्रयास करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने आज नगर निगम, लुधियाना के लिए 19 करोड़ रुपए की लागत वाली मशीनरी को हरी झंडी दिखाई।

ये भी पढ़ेंः पंजाब-हरियाणा HC के चीफ जस्टिस होंगे शील नागु.. SC ने लगाई मुहर

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आज के दिन को लुधियाना शहर के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया, क्योंकि यह मशीनरी लुधियाना शहर की सफ़ाई को सुनिश्चित बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
सीएम ने कहा कि यह समय की ज़रूरत है कि शहर को साफ़-सुथरा, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जाए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार शहर का रूप संवारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4.75 करोड़ रुपए की लागत से आठ जैटिंग मशीनों, 0.6 करोड़ की लागत से एक पोक्लेन मशीन, 4 करोड़ रुपए की लागत से दो इन्फ्रा रैड होल रिपेयर मशीनें, 9 करोड़ रुपए की लागत से विशेष सीढ़ी वाली एक फायर बिग्रेड और अन्य मशीनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इन मशीनों से नगर निगम का कामकाज और अधिक सुचारू होगा, जिससे औद्योगिक शहर (Industrial City) को नया रूप मिलेगा। भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि राज्य सरकार के पास शहर के विकास के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है, और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि शहर के बुनियादी ढांचे के लिए नगर निगम को और अधिक फंडों की ज़रूरत पड़ी तो राज्य सरकार पहल के आधार पर फंड देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहर के लोगों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि लुधियाना निवासियों के लिए यह प्रोजेक्ट नये साल का तोहफ़ा है और आने वाले दिनों में समूचे पंजाब को ऐसी और सौगातें दी जाएंगी।