ऑनलाइन खिलौना मंगवाया..400 के चक्कर में 4 लाख गंवाया

बिजनेस

दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Online Fraud: साइबर अपराध, अपराध की दुनिया का सबसे बड़ा अपराध बन चुका है। ऐसा कोई दिन ना जाता होगा जिस दिन साइबर अपराध की खबरें पढ़ने और सुनने को ना मिले। कुछ ऐसा ही हुआ  फरीदाबाद की एक महिला के साथ। जिन्होंने 400 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट के चक्कर में 4 लाख रुपए से ज्यादा की रकम गंवा दी।  

ये भी पढ़ें: इस फिल्म में नज़र आएंगे ‘बागेश्वर सरकार’..देखिए वीडियो 

क्या है पूरा मामला ?

फरीदाबाद के सेक्टर-21D की रहने वाली पीड़िता सुधा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से एक खिलौना बंदूक मंगवाई थी। उसमें कुछ खामी थी। बंदूक बदलने के लिए उन्होंने शॉपिंग साइट का कस्टमर केयर नंबर को ऑनलाइन सर्च किया। उस नंबर पर कॉल करके बंदूक बदलने के लिए कहा। दूसरी तरफ से उन्हें कहा गया कि दूसरे नंबर से कॉल आएगा, उसे डिटेल बता देना।

ये भी पढ़ें: आपको गोवा ले जाएगी दिल्ली मेट्रो!..देखिए वीडियो

सुधा के पास दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उनसे मोबाइल में मोबाइल रिमोट पर लेने वाला ऐप डाउनलोड करा दिया। इसके बाद खाते से एक रुपया ट्रांजैक्शन करने के लिए कहा। जब सुधा ने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया तो एक ओटीपी आया। सुधा ने जैसे ही ओटीपी शेयर की, उनके खाते से 4.16 लाख रुपये निकल गए। जब फोन पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का पता चला और पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना NIT की पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

कस्टमर केयर के लिए सही वेबसाइट का करें चुनाव

साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल ने बताया कि जब कभी आप किसी कस्टमर केयर को ढूंढो तो सही वेबसाइट का इस्तेमाल करें गूगल पर ट्रस्ट ना करें। किसी भी बैंक या किसी ‘कंपनी के ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर पर जाकर ही बात करें। आपको सूझबूझ के साथ आगे चलना होगा वरना साइबर क्रिमिनल इसी तरीके से जाल बिछाते रहेंगे और आपको शिकार बनाते रहेंगे।

READ: Faridabad-online fraud-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,