गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा का सोशल स्कोर क्या है?

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति

Dr. Mahesh Sharma: डॉ. महेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सक्रिय राजनेता हैं और वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर संसदीय सीट से सांसद हैं। उन्होंने 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) सीट से चुनाव जीता था। डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) पेशे से एक चिकित्सक हैं और नोएडा में स्थित कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मालिक हैं।
डॉ. महेश शर्मा की पत्नी उमा शर्मा (Uma Sharma) भी डॉक्टर हैं। उनकी बेटी- डॉ. पल्लवी शर्मा और बेटा- कार्तिक शर्मा हैं। दोनों बच्चे भी मेडिकल फील्ड में हैं।
आइए जानते है डॉ. महेश शर्मा का सोशल स्कोर क्या है? पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः डबल इंजन सरकार से केंद्र-राज्य दोनों की जनता को फायदा: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा पसंद रही। छात्र जीवन में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी शामिल रहे। बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। करीब 25 साल तक मेडिकल सेवाएं देने के बाद डॉ. शर्मा ने राजनीति में कदम रखा। साल 2012 में वह नोएडा से विधायक चुने गए। 2 साल बाद ही बीजेपी ने उन्हें सांसद बने।

डॉ. महेश शर्मा 2014 और 2019 में गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के सांसद चुने गए। केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे। बीजेपी ने उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर से तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया। और इस बार भी डॉ. महेश शर्मा की जीत की हैट्रिक तय मानी जा रही है।

शुरुआती जीवन

महेश शर्मा (Mahesh Sharma) का जन्म राजस्थान के अलवर जिले के मनेठी गांव में 30 सितंबर 1959 में जन्म हुआ। उनके पिता कैलाश चंद शर्मा टीचर थे। बचपन से ही उन्हें आरएसएस की विचारधारा में पनपने का मौका मिला। शुरुआती पढ़ाई गांव से हुई और उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली आए और एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। 25 साल तक डॉक्टरी के बाद महेश शर्मा ने राजनीति में पहला कदम रखा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव में कमल खिलाने की तैयारी में डॉ. महेश शर्मा

राजनीतिक करियर

साल 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में डॉ. शर्मा ने बीजेपी के टिकट पर अपनी ‘कर्मभूमि’ नोएडा से चुनाव जीता। 27 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर विधायक बने। 2014 में बीजेपी ने उन्हें प्रमोट करके गौतमबुद्ध नगर से सांसदी का चुनाव लड़ाया। महेश शर्मा ने वहां भी शानदार जीत दर्ज की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को अपनी पहली कैबिनेट में जगह दी। साल 2019 संसदीय चुनाव में डॉ. शर्मा ने बंपर वोटों से जीत हासिल की। उन्हें गौतमबुद्ध नगर सीट पर पड़े कुल वोटों के आधे से ज्यादा वोट हासिल हुए। बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में भी गौतमबुद्ध नगर से प्रत्याशी बनाया है। इस बार भी डॉ. महेश शर्मा की जीत तय मानी जा रही है।