सरकारी डॉक्टरों को CM योगी का अल्टीमेटम..पढ़िए पूरी ख़बर

उत्तरप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Gorakhpur News: अब ग्रामीण इलाकों में लोगों को रात में भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। CHC और PHC पर डॉक्टर रात में भी मौजूद रहेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमल करते हुए सीएमओ ने इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। कहा जा रहा है कि सीएमओ खुद औचक निरीक्षण करेंगे और जो डॉक्टर अनुपस्थित मिलेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, डॉक्टरों के रात्रि विश्राम की प्रशासन भी रैंडम जांच कराएगा।

ये भी पढ़ेंः पहचान की मोहताज नहीं है यूपी- योगी आदित्यनाथ

Pic Social Media

गौरतलब है कि जिले में 21 सीएचसी व 67 पीएचसी समेत कुल 110 स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें से जिला अस्पताल व 21 सीएचसी पर इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध हैं। वहीं चिकित्सकों के कुल 270 पद स्वीकृत हैं जबकि अभी सिर्फ 181 डॉक्टर ही तैनात हैं। इसमें से भी करीब 40 डॉक्टर चार साल से ज्वाइन करने के बाद से लापता हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में डॉक्टर्स की कमी है। यहां कोई विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भाटपार में एक चिकित्सा प्रभारी, वार्ड ब्वाय, पैथालॉजी व लैब टेक्नीशियन का पद सृजित है, लेकिन अभी वहां मात्र एक फार्मासिस्ट की ही तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज वालों को 90 दिनों दिनों बाद बड़ी राहत

बेलघाट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रापतपुर और पिपरसंडी भी फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहे हैं। सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि सीएम के निर्देश से सभी चिकित्सकों को अवगत करा दिया गया है। 16 अगस्त से जांच शुरू की जाएगी। अगर कोई डॉक्टर अपने तैनाती स्थल पर नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।

डेंगू मरीजों के लिए जिला अस्पताल में 10, सीएचसी पर 5 बेड आरक्षित
डेंगू के खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। जिला अस्पताल में 10 बेड और सीएचसी में 5 बेड आरक्षित कर दिया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह का कहना है कि अभी तक डेंगू के आठ मरीज मिले हैं, जो इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। इनमें से चार मरीज दूसरे प्रदेश में बीमार हुए थे और वहीं इलाज कराने के बाद वे अपने घर वापस आ गए है जबकि चार मरीज यहीं के रहने वाले हैं। बता दें कि गोरखपुर क्षेत्र में सितंबर-अक्तूबर डेंगू के लिहाज से संवेदनशील होता है।
READ: Gorakhpur, Up news, Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi