Online Challan से बढ़ रही है मुसीबत..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

Online Challan: सड़कों पर वाहन चलाते समय हमारी छोटी सी गलती हमारे लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है। ट्रैफिक नियमों की जरा सी अनदेखी होती है और वाहन का ऑनलाइन चालान हो जाता है। खास बात यह है कि ऑनलाइन चालान (Online Challan) कटने का पता लोगों को तब चल रहा है जब उनके घर ई-चालान (E-Challan) की कॉपी पहुंचती है। फोन पर इसकी जानकारी मैसेज के जरिए से भी मिलती है। लेकिन जब घर पर इसकी कॉपी आती है तो अमूमन लोग उस समय अपने ऑफिस या दूसरे कार्य स्थलों पर होते हैं। ऐसे में ई-चालान उनके घर की महिलाएं ही रिसीव करती हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः नोएडा-दिल्ली-गुरुग्राम..स्कूल फीस की लूट-लूट-लूट..पढ़िए पिता का दर्द

Pic Social media

ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को न मानने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जाने वाला ऑनलाइन चालान लोगों के सामने नई परेशानी लेकर आया है। विभाग की यह सेवा लोगों के जीवन के कई राज भी खोलने लगी है। शहर में कुछ ऐसे मामले आए हैं, जिनमें ट्रैफिक पुलिस की ओर से भेजे गए ई-चालान से कई लोगों के राज सामने आ गए हैं। चालान घर वाले रिसीव कर रहे हैं और उसमें लगी फोटो को लेकर परिवार में कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

पहला केस
वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला एक युवक बीएचयू में पढ़ाई करता है। वह अपने पिता की मोटरसाइकिल लेकर बाहर आया था। इसी दौरान सिगरेट पीते हुए उसने रेड लाइन जंप कर दी। रेड लाइन जंप करते ही उसकी गाड़ी का चालान हो गया। चालान उसके पिता के मोबाइल नंबर पर गया। इसके बाद पिता ने जमकर क्लास लगाई।

दूसरा केस
रामनगर की रहने वाली एक युवती को उसके पिता ने जन्मदिन पर स्कूटी दी। लड़की एक दिन अपने दोस्त के साथ घूमने गई। इसी दौरान गाड़ी का चालान हो गया। ई चालान पर पिता ने उसके दोस्त के साथ फोटो देखी। बेटी के घर आने पर पूछताछ की। इसके बाद पिता ने बेटी से स्कूटी ही वापस ले ली।

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज..पढ़िए खबर

तीसरा केस
मंडुआडीह के रहने वाले एक युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। पिछले दिनों वह अपनी महिला दोस्त के साथ बिना हेलमेट के कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसका ई-चालान हो गया। चालान उसके घर आ गया। ई-चालान पत्नी ने रिसीव किया, चालान में लगी फोटो देखकर उसकी पत्नी उससे लगातार पूछताछ कर रही है।

इस लिए जरूरी है ई-चालान में फोटो

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ई-चालान में सबूत के लिए फोटो क्लिक की जाती है। इससे यह साबित हो जाता है कि लोगों ने किस नियम को और कहां तोड़ा है। फोटो होने के कारण से कोई भी चालक झूठ नहीं बोल सकता है।