प्रयागराज वालों को 90 दिनों दिनों बाद बड़ी राहत

उत्तरप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Prayagraj News: अगर आप प्रयागराज से हैं या प्रयागराज से आवागमन करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। दरअसल प्रयागवासियों को पिछले 90 दिनों से हो रही दिक्कतो से अब मुक्ति मिल गई है। रेलवे ने आज रात 12 बजे से 90 दिनों से बंद निरंजन डॉट पुल को आवागमन के लिए खोल दिया है। आपको बता दें कि 9 मई को रेलवे स्पैम बिछाने और मरम्मत का कार्य कराने के लिए इस पुल को ब्लॉक लिया था। कार्य पूरा हो जाने के बाद सोमवार की रात 12 बजे से पुल को यातायात के लिए सार्वजनिक रूप से खोल दिया।

ये भी पढ़ें: Noida में इलेक्ट्रिक कार- स्कूटर रखने वालों की मुश्किलें बढ़ी

Pic: Social Media

ये भी पढ़ें: Supertech इकोविलेज-1 में जय हिंद..जय भारत

निरंजन पुल सिविल लाइंस से पुराने शहर के चौक, घंटाघर, नखास कोहना, बहादुरगंज, कोठापार्चा, जीरो रोड, जानसेनगंज, कॉल्विन अस्पताल, काटजू रोड, प्रयागराज जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म जाने के लिए मार्ग है। इस पुल के बंद हो जाने के कारण रामबाग और पानी की टंकी चौराहे पर भारी जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा था। रेलवे ने अपने निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा कर इसे खोल दिया। ब्लॉक लेते समय भी रेलवे ने 15 अगस्त तक पुल को चालू करने का लक्ष्य रखा था। निर्धारित समय के भीतर ही रेलवे ने कार्य पूरा कर लिया। निरंजन पुल कार्य पूरा होने के बाद पहली बार इसके अंदर लाइटें भी लगाई गई है।
9 मई को हुआ था बंद
9 मई को निरंजन पुल के नीचे का रास्ता खुलने से पूरे शहर समेत बाहर के लोगों को को खासी राहत मिलेगी। खास तौर से स्कूल-कालेज, विश्वविद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को जाम का झाम भी नहीं झेलना पड़ेगा। निरंजन रेल पुल पर दो और अतिरिक्त रेल ट्रैक बिछाने के लिए 9 मई 2023 को रेलवे द्वारा पुल के नीचे से होकर गुजरने वाला रास्ता बंद किया गया था। तब इस कार्य के लिए रेलवे ने सौ दिन का ब्लॉक लिया था। पुल के नीचे का रास्ता बंद होने की वजह से यहां हर रोज शहरी जाम की समस्या से जूझ रहे हैं।
READ: Allahabad, prayagraj, Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi