Greater नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए ज़रूरी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में पीने का पानी महंगा होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने 1 अप्रैल 2024 से आवासीय, समूह आवास, संस्थागत, औद्योगिक और वाणिज्यिक (Commercial) सहित सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए जल शुल्क 10% तक बढ़ाने का फैसला किया है। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, टैरिफ में बढ़ोतरी इसलिए हो रही है जिससे अधिक राजस्व इकट्ठा किया जा सके। और पानी की गुणवत्ता में सुधार पर खर्च किया जा सके।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा: होली पर घर जाने के लिए यहां से मिलेगी स्पेशल बसें

Pic Social Media

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए टैरिफ में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि बढ़ोतरी से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए बढ़ोत्तरी को न्यूनतम रखा गया है। जिन उपभोक्ताओं के पास 60 वर्ग मीटर तक का प्लॉट है, उन्हें अब महीने में 173 रुपये का भुगतान करना होगा। 61-120 वर्गमीटर के बीच प्लॉट वालों को हर महीने 286 रुपये का भुगतान करना होगा। 121-200 वर्गमीटर के बीच के प्लॉट वालों को 516 रुपये मासिक भुगतान करना होगा। अगर किसी के पास 201-350 वर्गमीटर का प्लॉट है तो मासिक शुल्क 856 रूपये भरना होगा।

ये भी पढ़ेंः गाड़ी चलाने वाले दें ध्यान..जल्दी करें ये काम..नहीं तो गाड़ी होगी सीज़!

Pic Social Media

351-500 वर्गमीटर आकार के आवासीय प्लॉटों (Residential Plots) के मालिकों को हर महीने 1,141 का भुगतान करना होगा। 501-1,000 वर्गमीटर के प्लॉटों के मालिकों को प्रति महीने 1,714 का भुगतान करना होगा और 1,001-1,100 वर्गमीटर के प्लॉटों के मालिकों को प्रति माह 1,999 का भुगतान करना होगा।

100 वर्गमीटर से 61 एकड़ तक के संस्थागत, औद्योगिक या वाणिज्यिक प्लॉटों (Commercial Plots) के मालिकों को 150-72,757 रुपये की सीमा में मासिक भुगतान करना होगा। अधिकारियों ने बताया कि 1,000 वर्गमीटर से 10 एकड़ के ग्रुप हाउसिंग प्लॉट के मालिकों को न्यूनतम 7,500 से अधिकतम 1,79,748 प्रति माह का भुगतान करना होगा।

प्राधिकरण ने उन उपभोक्ताओं को 5% की छूट देने का भी फैसला किया है जो अगले छह महीनों में यानी 30 सितंबर 2024 तक वार्षिक पानी बिल का भुगतान करेंगे। अगर कोई उपभोक्ता मार्च, 2024 के अंत तक वार्षिक पानी बिल का भुगतान करने में विफल रहता है, तो प्राधिकरण बकाया पर 11% तक का दंडात्मक ब्याज भी लगाएगा।

अभी प्राधिकरण अपने उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 210 मिलियन लीटर पेयजल (Drinking Water) की सप्लाई करता है। हालांकि, सेक्टर अल्फा 1, बीटा 1 और बीटा 2 जैसे कुछ क्षेत्रों के निवासी खराब गुणवत्ता वाले पानी की शिकायत करते हैं। पानी का दबाव ख़राब रहता है। नतीजतन, यह पहली मंजिल तक भी ठीक से नहीं पहुंच पाता।