Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर है।
Noida News: अगर आप रोज नोएडा या ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ट्रैफिक जाम की वजह से परेशान होते हैं, तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। नोएडा के भंगेल इलाके (Bhangail Area) में बन रहा एलिवेटेड रोड (Elevated Road) अब अपनी अंतिम चरण में पहुंच चुका है और मई के आखिर तक इसके चालू होने की उम्मीद है। यह सड़क न केवल नोएडा (Noida) के स्थानीय लोगों बल्कि ग्रेटर नोएडा से आने-जाने वालों के लिए भी ट्रैफिक (Traffic) से छुटकारा दिलाने का काम करेगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों..शाहबेरी पर नया अपडेट पढ़ लीजिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि फिलहाल, सड़क के ऊपर स्टील गार्डर लगाने का काम चल रहा है, जिससे पिलर नंबर 59 और 60 के बीच ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू कर दिया गया है। बरौला टी-पॉइंट (Barola T-Point) से शुरू हुआ यह डायवर्जन लगभग एक महीने तक लागू रहेगा। इस दौरान 50 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों (Traffic Policemen) की विशेष टीम तैनात की गई है जो डायवर्जन पॉइंट्स पर निगरानी रखेगी ताकि यातायात सुचारू बना रहे।
नया रूट प्लान
ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) के तहत कुछ मार्गों को अस्थायी रूप से बदला गया है।
- सेक्टर-60, 50 और 76 से हाजीपुर की ओर जाने वाले वाहन अब बरौला टी-पॉइंट से सलारपुर होते हुए लोटस ब्लूवर्ड तिराहा पार कर आगे बढ़ सकेंगे।
- हाजीपुर से सेक्टर-62, 60, 50 और 76 की ओर जाने वाले वाहन अब प्रतीक बिल्डिंग तिराहा से सेक्टर-47 चौक होकर बरौला टी-पॉइंट के रास्ते आगे जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में कटा 38,500 का चालान..वजह भी जान लीजिए
रोड खुलने से इन क्षेत्रों को मिलेगा सीधा फायदा
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुताबिक, सड़क पर डामर बिछाने, गिट्टी की परत डालने और अन्य अंतिम कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि मई के अंतिम सप्ताह तक यह एलिवेटेड रोड (Elevated Road) आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद बरौला, भंगेल, हाजीपुर सहित आसपास के इलाकों में रोज लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। साथ ही लोग बिना किसी रुकावट के सीधे फेस-2, कुलेसरा, सूरजपुर और दादरी तक पहुंच सकेंगे।