Greater Noida West की 2 पॉश सोसायटी में डॉग अटैक..पढ़िए डिटेल

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 2 पॉश सोसायटी में डॉग अटैक (Dog Attack) का मामला सामने आया है। इसमें कोई शक नहीं कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट आवारा कुत्तों का अखाड़ा बन चुका है। आए दिन नामी सोसाइटियों (Societies) में आवारा कुत्ते लोगों को निशाना बना रहे हैं। बीते मंगलवार को डॉग अटैक (Dog Attacks) के 2 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: बाउंसर-गार्ड ने मिलकर रेजिडेंट को पीटा

Pic Social Media

पहला मामला पंचशील ग्रीन वन (Panchsheel Greens One) और दूसरा गौर सिटी 2 (Gaur City 2) के 14 एवेन्यू का है। निवासियों ने अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आवारा कुत्ते के काटने की घटनाओं के बारे में वह अथॉरिटी से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अफसर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Pic Social Media

सोसाइटी में कुत्तों का आतंक

पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी (Panchsheel Green One Society) के टावर सी- 3 के पार्किंग एरिया में एक रेजिडेंट अपनी कार को साफ कर रहा था। तभी वहां 3 आवारा कुत्ते आ गए और युवक पर भौंकने लगे। गाड़ी के नीचे बैठे एक कुत्ते ने युवक को बुरी तरह काट लिया।

जिससे उसके पैर में गहरा जख्मी हो गया। चीख सुनकर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया। निवासियों का आरोप है कि आए दिन कुत्ते किसी न किसी को काट लेते हैं। ऐसे बच्चों को घर के बाहर भेजने में ही उनको डर लगने लगा है।

Pic Social Media

मासूम बच्ची को बनाया शिकार

दूसरा मामला गौर सिटी 2 (Gaur City 2) के 14 एवेन्यू का है। जिसमें पार्क में खेल रही बच्ची को कुत्तों ने निशाना बना लिया। बच्ची रोज की तरह पार्क में खेल रही थी। तभी अचानक 3 आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए। बच्ची ने भागते हुए अपनी जान बचाई, लेकिन कुत्तों ने उसके पैर पर काटकर जख्मी कर दिया।

सोसाइटी निवासियों का ये है आरोप

निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में हर जगह सिर्फ आवारा कुत्ते ही रहते हैं। पिछले हफ्ते भी आवारा कुत्तों को सोसाइटी से बाहर निकालने के लिए प्रदर्शन किया गया था, लेकिन अभी तक प्राधिकरण द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके बाद निवासियों ने प्राधिकरण पर डॉग अटैक जैसे मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए है।