NDTV India: Two journalists got disillusioned with NDTV..one said goodbye after 21 years and the other after 17 years

NDTV इंडिया: NDTV से 2 पत्रकारों का मोहभंग..एक ने 21 तो दूसरे ने 17 साल बाद कहा अलविदा

TV
Spread the love

NDTV इंडिया: देश के पुराने न्यूज़ चैनलों में शुमार एनडीटीवी इंडिया(NDTV India) से बड़ी ख़बर आ रही है। दो जाने माने पत्रकारों ने संस्थान को इस्तीफा सौंप दिया है। जिसमें एक नसीम अहमद और दूसरे सुशील महापात्रा। नसीम अहमद पिछले 21 सालों से एनडीटीवी इंडिया से जुड़े थे जबकि सुशील महापात्रा संस्थान में 17 सालों से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

ये भी पढ़ें: Sudhir Chaudhary: सुधीर चौधरी दे रहे हैं दावत!..देखते हैं कौन-कौन पहुंचता है?

नसीम अहमद चैनल के लिए आगरा जनपद कवर करते थे। नसीम ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी साझा करते हुए क्या कुछ लिखा है? आप भी पढ़ें…

नसीम अहमद-

अलविदा NDTV…

उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना जरूरी है
जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है..

वहीं सुशील महापात्रा ने इस्तीफे के बाद ग्रामीण रिपोर्ट के नाम से Youtube चैनल शुरू किया हूं। सुशील के मुताबिक इस चैनल के जरिए आप को ग्रामीण समस्या,ग्रामीण लोग और उनके कल्चर के बारे में पता चलेगा। आज के जमाने में जब मेन स्ट्रीम मीडिया ग्राउन्ड से गायब हो रहा है तो ग्रामीण रिपोर्ट आप को गाँव के तरफ ले जाएगा। इस चैनल को हर गाँव तक पहुंचाना आप की ड्यूटी है।

ख़बरी मीडिया की तरफ से नसीम अहमद और सुशील महापात्रा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं