Punjab: 60 साल के नेता से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं: मंत्री सौंद
Punjab News: पंजाब में विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा को लेकर राजनीतिक पारा हाई है। पंजाब सरकार लगातार प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) पर जुबानी हमला बोला बोल रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) भी बाजवा को लेकर बड़ा बयान दिए हैं। इसी मामले को लेकर आज खन्ना में पंजाब के उद्योग एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Saund) ने बाजवा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब (Punjab) में कोई धमाका होता है तो इसके जिम्मेदार बाजवा होंगे।
ये भी पढे़ंः Punjab: पटियाला पहुंचे CM मान, बाबा साहेब की जयंती पर विद्यार्थियों को दिए खास तोहफा

पंजाब के मान सरकार के मंत्री सौंद ने कहा कि पंजाब ने आतंकवाद का दर्द झेला है। आज भी उसके जख्म ताजा हैं। ऐसे में विपक्ष नेता का यह कहना कि पंजाब में 50 बम आए हैं और 32 अभी फटने बाकी हैं, पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि 60 साल की उम्र पार कर चुके बाजवा को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।
पुलिस को सहयोग नहीं किया बाजवा
मंत्री सौंद ने साफ किया कि बाजवा के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने पुलिस को सहयोग नहीं किया। उन्होंने बाजवा से मांग की है कि या तो वे बताएं कि बम कहां हैं या फिर अपने बयान के लिए माफी मांगें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बाजवा के खिलाफ एक्शन
बाजवा के बम वाले बयान के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने बीते रविवार (13 अप्रैल ) को उनसे पूछताछ की. इस दौरान उनके बयान के सोर्स को लेकर पूछताछ की गई। लेकिन पंजाब पुलिस दावा कर रही है कि प्रताप सिंह बाजवा ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। उन्होंने कोई भी जानकारी से मना कर दिया। पुलिस ने बाजवा के खिलाफ BNS की धारा 197 (1) (d) और 353 (2) के तहत मोहाली के साइबर क्राइम पुलिस थाने में केस रजिस्टर्ड हुआ है।
ये भी पढे़ंः Punjab: एक्शन में मान सरकार, गुरदासपुर अस्पताल हिंसा पर गठित की उच्च स्तरीय कमेटी
जानिए क्या था बयान
आपको बता दें कि प्रताप बाजवा ने एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया था कि पंजाब में 50 बम आए हैं। जिनमें से 18 फट चुके हैं और 32 अभी बाकी हैं। कांग्रेस नेता ने कहा था कि इन्हीं में से एक बम का इस्तेमाल बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर धमाके के लिए किया गया था।