Noida: HR मैनेजर कर लिया सुसाइड..वजह जान हैरान रह जाएंगे

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा की एक कंपनी में HR मैनेजर (HR Manager) के पद पर काम कर रहे एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित ने साइबर अपराधियों(Cyber Arrest) से परेशान होकर सुसाइड (Suicide) कर लिया । इस मामले को लेकर चौका देने वाली बात सामने आ रही है।

आपको बता दें कि युवक की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर साइबर अरेस्ट (Cyber ​​Arrest) कर लिया था। इसके बाद आरोपी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगे। जिसके बाद पीड़ित ने सुसाइड नोट (Suicide note) लिखकर सुसाइड कर लिया।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Loksabha Election 2024: घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लीजिए

Pic Social Media

व्हाट्सएप और ई-मेल पर करता था ब्लैकमेल

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) पुष्पांजलि नगर के रहने वाले अभिषेक गुप्ता बरौला गांव में किराए पर मकान लेकर रहते थे। उनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। नोएडा में वह एक कंपनी में एचआर के पद पर थे। 23 अप्रैल को उनका शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक ने साइबर ठगों द्वारा ई-मेल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए की जा रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक द्वारा डायरी में लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: 25वें फ्लोर में फँसी इस सोसायटी की लिफ़्ट..फिर लोगों ने क्या किया..पढ़िए

फूलचंद गुप्ता ने एफआईआर में बताया है कि उनका बेटा अभिषेक राजगुप्ता बरौला गांव रहता था। 23 अप्रैल को उसका शव कमरे में लटका मिला। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि अभिषेक को पिछले कुछ दिनों से अज्ञात लोगों के द्वारा ई-मेल और व्हाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था। अवैध रूप से रुपयों की मांग की जा रही थी। आरोपी धमकी दे रहे थे कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसके आपत्तिजनक फोटो उसके रिश्तेदारों एवं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल कर देंगे। इसके कारण अभिषेक मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा था। यह जानकारी उसने परिवार के लोगों को भी बताई थी। उन्होंने इस मामले में बात करने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन उससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली।

माता-पिता के लिए लिखी यह बात

पुलिस के अनुसार मृतक की डायरी बरामद हुई है। उसमें एक पेज पर कुछ लाइनें लिखी हैं। उसमें माता-पिता के लिए आइ लव यू लिखा है। इसके साथ ही आत्महत्या के बारे में बताया है। माना जा रहा है कि सुसाइड नोट अभिषेक ने ही लिखा था।

दो माह पहले हुई थी शादी

थान प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने कहा कि मृतक की करीब दो माह पहले ही शादी हुई थी। वह बरौला में अकेला रहता था। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।