गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन में संडे बाज़ार के नाम पर अतिक्रमण का विरोध

दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

संडे बाज़ार वैसे तो हर लिहाज़ से अच्छा माना जाता है लेकिन बाज़ार के नाम पर अतिक्रण हो और इलाके के लोगों को आने-जाने का रास्ता तक ना मिले फिर तो मुश्किल खड़ी होगी ही। ख़बर गाजियाबाद के शालीमार गार्डन वार्ड 73 के रेजिडेंशियल एरिया में लगने वाले साप्ताहिक रविवार बाजार को लेकर है। जिसका विरोध स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार किया जा रहा है। संडे बाजार के विरोध में अब यहां के लोग पूरी तरह से लामबंद हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा-गाज़ियाबाद-वालों का सफ़र आसान होने वाला है..

बीते रविवार से कॉलोनी वासियों ने बाजार नहीं लगने दिया। इस बाबत मोहन नगर जोन के जोनल प्रभारी ने संडे बाजार की वजह से स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद से अनाधिकृत बाजार को हटाने के लिए पुलिस बल की मांग की है।

ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद टू मोहननगर..मेट्रो रूट और तारीख़ फाइनल!

साथ ही साथ कहा है कि प्रत्येक रविवार को अनाधिकृत रूप से बाजार बाजार न लगने देने हेतु नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। जोनल प्रभारी ने मांग की है कि बाजार को हटाये जाते समय पर्याप्त पुलिस बल (महिला एवं पुरूष) का होना आवश्यक है। इस बारे में बात करने पर युवा नेता रविन्द्र राजपूत ने बताया कि अब वार्ड 73 में रविवार बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

शालीमार गार्डन सी ब्लॉक के लोगों ने अपने अपने घर की बालकोनी में ये बैनर लगाकर टांग दिया है कि हमारे घर के आगे संडे बाजार लगाना सख्त मना है। लोगों की इस मुहिम में गाजियाबाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन के संडे बाजार रोड पर दिल्ली से आकर लोग बाजार लगाते हैं। बाजार लगाने के दौरान संडे बाजार रोड को चारों ओर से अतिक्रमण करके स्थानीय लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर देते हैं। आपातकालीन स्थिति में यहां सब कुछ भगवान भरोसे रहता है। इस मौके पर श्याम, सुरेश तिवारी, आशीष बंसल, हीरा चौधरी, प्रवीण सिंह, रवि सिंह, कौशल, मनोज अधिकारी और आलोक प्रियदर्शी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi