Supertech में फ्लैट दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी..केस दर्ज

दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा की सुपरटेक सोसाइटी (Supertech Society) में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि दुबई में रहने वाले शख्स से नोएडा की सोसाइटी में फ्लैट दिलाने के नाम पर 18.70 लाख रुपये की ठगी हो गई है। ठगी के मामले में दो भाइयों नरेला (Narela) निवासी लव, कुश वर्मा और नरेंद्र समेत तीन लोगों पर ठगी का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े इंजीनियर को लूटा.. CCTV में कैद घटना

Pic Social media

नरेला दिल्ली निवासी राहुल दुबई (Dubai) में जॉब करते हैं। उन्होंने कोर्ट को दी अर्जी में कहा है कि साल 2014 में उनकी मुलाकात नरेला निवासी कुश वर्मा और भाई लव वर्मा से हुई थी। लव और कुश से मुलाकात के दौरान राहुल ने नोएडा में फ्लैट लेने की बात कही थी। बाद दोनों ने राहुल को सेक्टर-113 स्थित सुपरटेक नार्थ आई में फ्लैट लेने को कहा। दोनों ने शिकायतकर्ता यानी राहुल को बताया कि नरेला के नरेंद्र कुमार फ्लैट बेच रहे हैं। जिसके बाद राहुल कुश, लव और नरेंद्र के साथ वह नोएडा (Nodia) में फ्लैट देखने गए। उस समय फ्लैट का काम चल रहा था। राहुल को फ्लैट पसंद आया और फ्लैट का सौदा 25 लाख रुपये में फाइनल हुआ। इसके बाद राहुल ने शुरू में 5 लाख रुपये एडवांस के रूप में दे दिया। इसके बाद वर्ष 2018 में 13.70 लाख रुपये बैंक से ट्रांसफर किए।

राहुल का कहना है कि कई वर्षों तक रजिस्ट्री के लिए टरकाया गया। इसके बाद राहुल ने पता लगाया तब जानकारी हुई कि यह फ्लैट उनके नाम है ही नहीं। जब पीड़ित राहुल ने तीनों से पैसे वापस मांगे तब नहीं लौटाया। पैसे मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के शिकायत करने पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच हो रही है।