Greater Noida West: बिसरख के प्रभारी अनिल राजपूत कहाँ गए?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। गाजियाबाद में (Ghaziabad ) एक ऐसे इंस्पेक्टर को लोनी थाने का चार्ज दिया गया है, जिनके खिलाफ नोएडा (Noida) में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर पर एक छात्र को फर्जी तरीके से रंगदारी के मुकदमे में गिरफ्तार करने, पिटाई करने और जेल भेजने का आपोप लगा हुआ है। सीएम कार्यालय (CM office) के निर्देश पर ये FIR हुई और फिर इंस्पेक्टर को आनन-फानन में नोएडा से गाजियाबाद भेज दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा: 5 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..

गाजियाबाद में कई थाना प्रभारियों के तबादले

गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने कई इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी कर दी है। गैर जनपदों से ट्रांसफर होकर आए इंस्पेक्टर राजकुमार गिरि को थाना टीला मोड़, दिनेश कुमार सिंह को कोतवाली, जितेंद्र सिंह दीखित को इंदिरापुरम, अनिल कुमार राजपूत को लोनी, अनुराग शर्मा को विजयनगर, सुभाष चंद पांडेय को मोदीनगर और प्रभुदयाल को भोजपुर थाने का SHO बनाया गया है। इंदिरापुरम, अंकुर विहार और टीला मोड़ थाने में अभी तक पोस्टेड रहे SHO को विभिन्न शाखाओं का चार्ज दिया गया है।

इंस्पेक्टर अनिल राजपूत पर नोएडा में दर्ज है मुकदमा

आपको बता दें.. 2 महीने पहले जनपद गौतमबुद्ध नगर में इंस्पेक्टर अनिल राजपूत समेत 6 पुलिसकर्मियों पर एक FIR हुई थी। LLB छात्र के अनुसार, उसने पुलिस में शिकायत करके एक स्पा सेंटर पकड़वाया था, जहां जिस्मफरोशी का धंधा चलता था। अगली बार पुलिस और स्पा सेंटर संचालिका में गठजोड़ हो गई।

छात्र का ने आरोप लगाया था स्पा सेंटर संचालिका की तरफ से रंगदारी का मुकदमा लिखकर पुलिस ने मुझे ही जेल भेज दिया। इससे पहले मेरे साथ मारपीट भी हुई। छात्र ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री को पूरा मामला बताया। जिसके बाद ये एफआईआर हुई थी। मीडिया में मामला हाईलाइट होते ही नोएडा पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर अनिल राजपूत को गैर जनपद के लिए रिलीव कर दिया। FIR और जांच जारी होने के बावजूद अनिल राजपूत को लोनी थाने का चार्ज दिए जाने से महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

READ: Greater Noida West:-khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi