Noida-ग्रेटर नोएडा वाले..आपकी सोसायटी की गेस्ट पार्किंग कहां गई?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Nodia News: शहर में बढ़ती भीड़ और हर दिन निकल रही नई गाड़ियों से पार्किंग (Parking) की समस्या बढ़ती ही जा रही है। सड़क हो या सोसाइटियों पार्किंग की दिक्कत लगातार बढ़ती जा रही है। सोसाइटियों में तो पार्किंग की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। सोसाइटियों में अपने परिचितों से मिलने आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गेस्ट पार्किंग (Guest Parking) का प्रावधान किया गया था, लेकिन पांच साल में भी भवन विनियमावली (Building Regulations) में संशोधन को अभी तक शासन स्तर से मंजूरी नहीं मिल सकी।

ये भी पढ़ेंः Supertech और इसके मालिक RK अरोड़ा को लेकर बड़ी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Supertech EV1 की पहल.. दूसरी सोसायटी के लिए उदाहरण

नोएडा में करीब 118 ग्रुप हाउसिंग परियोजनाएं हैं। इनके अलावा काफी संख्या में सहकारी समिति की भी सोसाइटी हैं। सोसाइटियों में फ्लैट लेने वाले शुरुआत में ही अपनी सुविधानुसार एक या दो वाहन की पार्किंग खरीद लेते हैं। खास बात यह है कि सोसाइटी में रहने वालों से मिलने आने वालों के लिए गेस्ट पार्किंग की सुविधा नहीं है। ऐसे में लोगों को सोसाइटी के बाहर ही वाहन खड़े करने पड़ते हैं। सोसाइटी के बाहर वाहनों की लंबी लाइन लगने से जाम की समस्या भी होती है।

समाजसेवी नरेश नौटियाल ने पूरे मामले पर ख़बरीमीडिया से ख़ास बात की। उनका साफ कहना था जिस चीज के मालिक फ्लैट खरीदार खुद हैं वो बिल्डर से गेस्ट पार्किंग की मांग कर रहे हैं। नौटियाल जी ने बताया कि गेस्ट पार्किंग का कॉन्सेप्ट 2012 से पहले के जितने भी प्रोजेक्ट हैं उनमें हुआ करता था। 2012 से बिल्डर को कवर्ड पार्किंग देना अनिवार्य था इसके लिए दो बेसमेंट बनाए जाने का प्रावधान था। ऐसा भले ही हर सोसाइटी में नहीं भले ही ना हो लेकिन एक पोडियम एक बेसमेंट बनाया जाता है। और जो ओपन एरिया होता है वह एरिया GH सोसाइटी का अपना होता है। यहां तक की स्टिल्ट पार्किंग भी उस एरिया में आता है जो आप अभी ,गेस्ट पार्किंग कह रहे हैं और गेस्ट पार्किंग का कॉन्सेप्ट ग्रेटर नोएडा में नहीं है क्योंकि यह 2011 के बाद ही विकसित हुआ है इसलिए यहां गेस्ट पार्किंग नहीं होती सिर्फ नोएडा में गेस्ट पार्किंग का कांसेप्ट है ।

आप यह पूछिए वह बड़ा एरिया जो की ओपन था वह कहां गया उस एरिया को गेस्ट पार्किंग बनाया जा सकता था , सत्य यही है। अधिकारियों और बिल्डर की मिली भक्ति की वजह से आज सारा सिस्टम चकनाचूर हो चुका है और भ्रष्टाचार का पानी का जो लेवल है वह सर के उपर जा चुका है।

ऐसा कई बार होता है जब गार्ड बाहर की गाड़ी को सोसायटी के अंदर आने से रोकते हैं। जिसकी वजह से कई बार नौबत मारपीट तक आ जाती है। इसी को देखते हुए करीब छह-सात साल पहले सोसाइटियों में गेस्ट पार्किंग का प्रावधान करने के लिए भवन विनियमावली में गेस्ट पार्किंग के प्रावधान को जोड़ने की योजना तैयार की। नोएडा प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार कर 1 नवंबर 2018 को हुई 195 बोर्ड बैठक में इसे मंजूरी के लिए रखा। बोर्ड के सदस्यों ने इस प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए भवन विनियमावली में संशोधन करने के लिए प्रस्ताव को शासन को भेज दिया। इस प्रस्ताव को भेजे हुए करीब पांच साल का समय हो चुका है, लेकिन शासन से मंजूरी नहीं मिली है। प्राधिकरण के सीएपी इश्तियाक अहमद ने कहा कि अब तक शासन स्तर से भवन विनियमावली में संशोधन नहीं हुआ है।

पार्किंग की जगह बन गए फ्लैट

पार्किंग की जगह सोसाइटियों में फ्लैट बना दिए। पार्किंग की दिक्कत बिल्डरों (Builders) की मनमर्जी से भी पैदा हो रही है। प्राधिकरण से खाली जगह में पार्किंग या ग्रीन बेल्ट का नक्शा पास कराकर बाद में उसमें मनमर्जी से बदलाव कर दिए। इन जगह फ्लैट, दुकान आदि बना दिए। आवास विकास परिषद में गेस्ट के लिए पार्किंग तय नोएडा प्राधिकरण की भवन विनियमावली में विजिटर्स पार्किंग के संबंध में मनीष कुमार ने आईजीआरएस के जरिए जानकारी मांगी। इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग के जरिए बताया गया कि अभी तक विजिटर्स पार्किंग के संबंध में केाई संशोधन नहीं हुआ है। मनीष ने बताया कि आवास विकास परिषद में कुल पार्किंग का 10 प्रतिशत पार्किंग गेस्ट के लिए तय हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi