Greater Noida West:13 साल बाद भी घर नहीं..इंतज़ार में कईयों की मौत!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लोग अपने सपने का घर खरीदने के लिए अपनी सारी कमाई बिल्डरों को घर खरीदने के लिए सौंप तो देते हैं लेकिन सोसाइटियों में लोगों को अपने घर का सपना पूरा होने में कई साल लग जाते हैं। कई बिल्डर सोसाइटी में हाल यह है कि सालों बीतने के बाद भी लोगों को अपने घर का इंतजार करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में स्थित मोर्फ़ीयस ब्लूबेल सोसाइटी (Morpheus Bluebell Society) में, जहां 13 साल से लोग अपने घर का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida की इस सोसायटी में नेता भी जाने से घबरा रहे हैं!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..आपकी जान से खिलवाड़ कर रहा है आपका बिल्डर!..

कई लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने घर बुक कराया और घर का इंतजार करते-करते वह इस दुनिया से ही विदा ले चुके हैं। आज भी लोगों को अपने घर के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 4 में मॉर्फियस प्रो डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मॉर्फियस ब्लू सोसायटी की शुरुआत साल 2010 में की गई थी। जब यह प्रोजेक्ट बनना शुरू हुआ था तो लोगों को कहा गया था कि 2015 तक सभी लोगों को उनके सपनों का घर मिल जाएगा। लेकिन समय के पूरा होने के 8 साल बाद भी लोगों को सिर्फ इंतजार ही करना पड़ रहा है। हाल यह है कि सोसायटी में निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है और सोसायटी के लोग अपने घर के लिए आए दिन सड़कों पर संघर्ष करते हुए नजर आते हैं।
घर के इंतजार में कई लोग छोड़ चुके हैं दुनिया
मॉर्फियस ब्लूबेल सोसाइटी में घर का सपना देखने वाले लोगों को पिछले 13 साल से संघर्ष करना पड़ रहा है। रविवार को अपने घर को पाने के लिए बिल्डर सोसायटी के प्रोजेक्ट साइट में पहुंची अनुश्री बताती हैं कि उनके ससुर ने इस बिल्डर प्रोजेक्ट में अपने लिए घर बुक कराया था। घर मिलने का का इंतजार करते-करते वर्ष 2020 में उनका निधन हो गया। अब उनके निधन के बाद वह घर के लिए संघर्ष कर रही है। उन्हें अभी भी पता नहीं है कि उन्हें उनके घर कब मिलेगा।
कोई नहीं सुन रहा है लोगों की समस्या
बिल्डर प्रोजेक्ट में वर्ष 2010 में अपने लिए फ्लैट बुक करने वाले बिहार के रांची जिले के अनुज कुमार बताते हैं कि वह 13 साल से सिर्फ बिल्डर कंपनी से लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि उन्हें अपना घर मिल सके। उन्होंने इसके खिलाफ रेरा में भी अपील की थी जिसके बाद उनके पक्ष में फैसला आया। इसके बावजूद भी उन्हें अभी तक अपना घर नहीं मिल पाया है।
अभी तक नहीं मिल पाया घर
मॉर्फियस ब्लूबेल सोसाइटी में करीब 356 फ्लैट बनाए जाने थे लेकिन अभी तक एक भी शख्स ऐसा नहीं है, जिसे उसका घर मिल चुका है। लोग अपने जीवन भर की सारी जमा पूंजी बिल्डर कंपनी को दे चुके हैं लेकिन उन्हें अपना घर कब मिलेगा यह अपने आप में बड़ा सवाल है। वहीं इस बारे में हमने बिल्डर कंपनी के प्रतिनिधियों से फोन पर बात करनी चाहिए तो कोई भी अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आया।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi