Greater Noida West: पंचशील हाइनिस में फिर ‘हल्लाबोल’

दिल्ली NCR

ज्योति शिंदे के साथ उद्धव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी पंचशील हाइनिस(Panchsheel Hynis) में बिल्डर पर सोसायटी के निवासी और सफाईकर्मियों ने एक साथ हल्लाबोल दिया है। पिछले 4 महीने से वेतन ना मिलने पर सफाईकर्मी जहां नाराज़ चल रहे हैं वहीं सोसाइटी के लोग भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव की वजह से बिल्डर के खिलाफ काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। जिसकी शिकायत सोसाइटी के लोगों ने सांसद महेश शर्मा(Mahesh Sharma) और विधायक तेजपाल नागर को चिट्ठी लिखकर की है।

ये भी पढ़ेंः Traffic Alert: चालान ना भरने वालों के लिए नया फरमान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Plot Scheme 2023: Ghaziabad में प्लॉट खरीदने का गोल्डन मौका..कहीं चूक ना जाएं

इन समस्याओं से परेशान सोसाइटी के लोग
इस लेटर में उन्होंने बहुत सी समस्याओं का जिक्र किया है। उनका कहना है कि सोसाइटी में समस्याओं का एक लंबा अंबार है। वह लोग मेंटेनेंस का मोटा पैसा देते हैं ,उसके बाद भी उनकी समस्याएं जस की तस हैं। बेसमेंट में पानी भरा रहता है। बिजली कनेक्शन को लेकर भी यहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सोसाइटी में आवारा पशुओं की संख्या ज्यादा है, जिससे छोटे बच्चे असुरक्षित हैं।

Pic Social Media

सोसाइटी के कर्मचारी भी धरने पर बैठे
पंचशील हाईनिश सोसाइटी में शनिवार को वेतन न मिलने से परेशान होकर सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। बता दें कि पिछले 4 महीने से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। बिल्डर की मनमानी के चलते निवासियों-कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि 4 महीने से उनका वेतन रोक रखा है। वेतन मांगने पर केवल दिलासा दिया जाता है। कर्मचारियों ने बताया कि कई बार वेतन न देने पर जब काम बंद कर देते हैं तो एक-दो दिन का आश्वासन देकर मामले को शांत करा दिया जाता है। अब 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन हमारी मेहनत का पैसा हमें नहीं मिला है। जब हम धरने पर बैठते हैं तो उनका सोसाइटी में अंदर आने पर रोक लगा दी जाती है। वेतन न मिलने की वजह से घर खर्च चलाने में दिक्कत आ रही है।


लोगों से पैसे उधार लेकर घर का खर्चा चलाना पड़ रहा है। हमारी समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि अकाउंट खुलवाने के नाम पर हमसे कुछ पैसे लिए गए थे। जिनका आज तक कोई भी हिसाब हमें नहीं दिया गया है। साथ ही उनका एटीएम कार्ड भी जब्त कर लिया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi