Noida: ऐपल ने भारत में अपना पांचवां रिटेल स्टोर नोएडा में खोल दिया है।
Noida News: एप्पल ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए नोएडा (Noida) में अपना पांचवां स्टोर खोल दिया है। दिल्ली और मुंबई के बाद अब कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) में नया स्टोर शुरू किया है। कंपनी ने कहा कि अगले साल मुंबई में एक और स्टोर खोलने की भी तैयारी है। पढ़िए पूरी खबर…

स्टोर खोलने के पीछे की सोच
एप्पल की उपाध्यक्ष (स्टोर एवं खुदरा संचालन) वनेसा ट्रिगब (Vanessa Trigub) ने कहा कि हर नए स्टोर के खुलने पर ग्राहकों का उत्साह और ऊर्जा अविश्वसनीय होती है। उन्होंने कहा कि नोएडा को नया केंद्र इसलिए चुना गया क्योंकि यहां छात्रों, रचनाकारों और उद्यमियों का तेजी से बढ़ता और रचनात्मक समुदाय मौजूद है। यह स्टोर ऐसी जगह के रूप में तैयार किया गया है जहां रचनात्मकता और तकनीक एक साथ आती हैं।
ये भी पढ़ेंः Zero Balance: 2026 से बदल जाएगा जीरो बैलेंस का फार्मूला, अकाउंट में रखने होंगे इतने पैसे
ग्राहकों से जुड़ाव को मिलेगा बढ़ावा
वनेसा ट्रिगब ने कहा कि नोएडा स्टोर (Noida Store) की शुरुआत देशभर में दिख रही एप्पल की खुदरा गति को और बढ़ाएगी और इस क्षेत्र के ग्राहकों से जुड़ाव और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए ग्राहकों को लगातार खरीदारी का अनुभव देने के लिए लगातार विचार कर रही है। अब ग्राहक केवल प्रोडक्ट खरीदने ही नहीं, बल्कि सीखने, अनुभव लेने और नई संभावनाओं की खोज करने के लिए भी स्टोर आते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुंबई में खुलेगा एक और स्टोर
कंपनी की उपाध्यक्षा ने यह भी घोषणा की कि अगले साल मुंबई में एक और रिटेल स्टोर खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के साथ एप्पल का रिश्ता अब पहले से कहीं ज्यादा गहरा हो चुका है और नए रिटेल स्टोर्स कंपनी के 25 वर्षों के लंबे संबंधों को और मजबूत करते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: Supertech की 16वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, सोसायटी में हड़कंप
11 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री
नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में बने इस नए स्टोर में उत्पादों की बिक्री 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। इस स्टोर की थीम ‘मोर (Peacock)’ रखी गई है, जो भारतीय संस्कृति से प्रेरित है। नोएडा और आसपास के ग्राहकों के लिए यह स्टोर इसलिए भी खास होगा क्योंकि वे ऑनलाइन खरीदारी से पहले अब उत्पादों को खुद जाकर देख और परख सकेंगे।

