गंजी खोपड़ी में उग आएंगे बाल..सिर्फ़ रोज़ाना करना होगा ये काम

Trending हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

Hair Growth Tips: बालों ( Hair) को लंबा और मजबूत बनाना चाहते हैं तो एलोवेरा ( Aloevera) को बालों में लगाने का एक प्रभावी तरीका है। ये बालों की देख भाल नेचुरल तरीके से करता है। वहीं, बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है। एलोवेरा के ग्रोथ से बालों को लम्बा और मजबूत बनाया जा सकता है। बालों की सुंदरता के लिए एलोवेरा एक प्राचीन उपाय है। इसे प्राचीन समय से इस्तेमाल में लेकर के आया जाता है। इसे खाने के अलावा आप लोग बालों में लगाने के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे बालों की ग्रोथ काफी ज्यादा होती है। एलोवेरा के सेवन से बाल मजबूत होते जायेंगे और घने भी।
यहां जानिए बालों को लंबे, घने और मजबूत बनाने के लिए एलोवेरा का किन तरीकों से इस्तेमाल करना चाहिए:

pic: social media

बालों के ग्रोथ के लिए इन तरीकों से लगाएं एलोवेरा को
Tips to Use Aloe Vera For Hair Growth
नेचुरल एलोवेरा जूस का करें इस्तेमाल

एलोवेरा के पत्तों को काटकर इनसे जूस को निकाल लें, फिर इसे अच्छे से अपने बालों में लगाएं। बालों में लगाने के बाद तकरीबन 30-40 मिनट तक इसे बालों में रखें फिर उन्हें सादे पानी से धोएं। ऐसा करने से बाल मुलायम और चमकदार होंगें।

एलोवेरा और नारियल तेल का मास्क

एक कप नारियल के तेल में दो स्पून एलोवेरा के जूस को मिलाएं, फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को बालों में लगा लें और लगाकर एक घंटे तक छोड़ दें। फिर बालों को अच्छे से धो लें, ये बालों को गहराई से क्लीन करता है।

एलोवेरा और धनिया मिश्रण

एलोवेरा जूस में थोड़ा सा पाउडर की धनिया को मिला लें, फिर बालों को अच्छे से धो लें। ये मिश्रण आपके बालों में नेचुरल ग्लो लेकर के आएगा। साथ ही सभी तरह के न्यूरिशमेंट प्रोवाइड करेगा।

एलोवेरा के फायदे
प्रोटीन से होता है भरपूर

एलोवेरा में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, ये बालों के लिए जरूरी होती है।

यह भी पढ़ें: केवल होंठ सूखना ही नहीं, बॉडी में दिखने वाले ये लक्षण भी देते हैं पानी की कमी के संकेत

विटामिन

एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो कि बालों को हर तरह के पोषण प्रदान करते हैं।

बालों को झड़ने से रोकता

एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद करते हैं।