Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट पर ज़मीन के नाम पर बड़ा ‘खेल’

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट पर जमीन के नाम पर लोगों के साथ बड़ा खेला करने वाले एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। आपको बता दें कि यह युवक नोएडा का रहने वाला है। और जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास खेती की जमीन दिलाने के नाम पर अपना अवैध धंधा (Illegal Business) चला रहा था। आरोप है कि इसी धोखाधड़ी के चलते एक गिरोह ने जेवर एयरपोर्ट की बगल में खेती की जमीन दिलाने के नाम पर पूरे 24 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली है। नोएडा पुलिस ने लोगों के साथ ठगी करने वाले युवक ऋषिपाल सिंह (Rishipal Singh) को गिरफ्तार कर लिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Mediaq

नोएडा पुलिस को मिली कामयाबी

नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी (Shakti Mohan Awasthi) ने जानकारी दी कि नोएडा पुलिस ने नोएडा शहर के सोरखा गांव में रहने वाले ऋषिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ऋषिपाल सिंह उसी गिरोह में शामिल है जिसने जेवर एयरपोर्ट के आसपास जमीन का अवैध धंधा करने का पूरा कारोबार चला रखा है।

आपको बता दें कि इससे पहले नोएडा पुलिस जेवर एयरपोर्ट के आसपास की जमीन के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। नोएडा के सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने ऋषिपाल से पहले आकिल, इरशाद, तारीकत और नजाकत को गिरफ्तार हुए थे।
ये भी पढ़ेः Greater नोएडा में यहाँ मिल रहे सस्ते प्लॉट..पूरी डिटेल पढ़ लीजिए

जानिए पूरा मामला

बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर-63 में नोएडा सेक्टर-50 में रहने वाले गौरव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि साल-2022 में उनकी मुलाकात सचिन भाटी और रविन्द्र शर्मा से हुई। दोनों ने खुद को जेवर क्षेत्र का एक बड़ा जमीदार बताया था और उन्हें यह भी बताया था कि इनके पास निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट के पास खेती की काफी ज्यादा जमीन है। जिसमें से वह 100 से 200 बीघा कृषि भूमि उन्हें दिलवा सकते हैं। जालसाजों ने यह भी बताया था कि उनके पास पटवारियों, वकीलों और तहसीलदारों की बड़ी टीम है जो डील करवाते हैं।

पीडि़त गौरव शर्मा ने बताया कि उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने के बदले आरोपियों को लगभग 24 करोड़ रूपये का दिए थे। जिसके बाद आरोपियों ने फर्जी राजस्व दस्तावेज बनाकर जेवर एयरपोर्ट के पास की जमीन अपनी बताई थी। उसी के आधार पर उनके साथ ठगी किए थे। इस मामले में पुलिस आयुक्त के आदेश पर सचिन भाटी, रविन्द्र शर्मा, धीरज शर्मा, ऋषिपाल सिंह, आस मोहम्मद, सोनू शर्मा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।