डॉ. महेश शर्मा के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मांगे वोट..जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 दिल्ली NCR नोएडा राजनीति

Noida News: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) एक ही सीट से लगातार चौथी बार उम्मीरदवार हैं। डॉक्टर महेश शर्मा को लगातार तीसरी बार संसद तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता जोरों शोरों पर लग गए हैं। रविवार को जेवर में बीजेपी की तरफ से बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP State President Bhupendra Chaudhary) का स्वागत बीजेपी उम्मीदवार महेश शर्मा और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया। इसके बाद भूपेंद्र चौधरी ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः गौतमबुद्ध नगर के विकास के लिए आपका साथ ज़रूरी है: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

400 पार का लक्ष्य

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने बूथ अध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा डॉ. महेश शर्मा के पक्ष में मतदान करवाएं। प्रदेश में सबसे ज्यादा अन्तर से जीत वाली सीट गौतमबुद्ध नगर को बनाएं। इसके साथ भूपेंद्र चौधरी ने फिर एक बार 400 के लक्ष्य पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिए चुनाव में पूरी ताकत लगा दें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: दादरी विधायक तेजपाल नागर की जनता से अपील..कहा- डॉ. महेश शर्मा को जरूर दें आशीर्वाद

आपकी आवाज को बुलंद करेंगे महेश शर्मा

इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश काफी तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी की सरकार में लोग सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। विपक्ष ने केवल यूपी को अपराध में आगे बढ़ाया है, जिसको कम करने का काम सीएम केवल योगी आदित्यनाथ ने किया है। भाजपा सभी लोगों को साथ लेकर चलती है। इस बार भी विकास और विश्वास की जीत होगी। धीरेंद्र सिंह ने आगे कह कि हमें एक बार फिर से देश में मोदी को लाना है। इसलिए डॉ.महेश शर्मा के पक्ष में वोट दें। डॉ.महेश शर्मा आपकी आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।