IPL में नहीं मिला ख़रीदार..अब बोली लग रही है धुआँधार

क्रिकेट WC खेल

IPL: सरफराज खान ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया। और पदार्पण मैच की दोनों पारियों में 2 अर्धशतक जड़ कर अपनी काबिलियत दिखाई। लेकिन सरफराज (Sarfaraz) का बल्ला तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सका।
ये भी पढ़ेः IPL का सबसे सफल कप्तान कौन..रोहित, धोनी या विराट?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सरफराज (Sarfaraz) डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। टेस्ट में सरफराज ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की। उनकी बैटिंग देखकर कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वह अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और बड़े-बड़े शॉट लगाए।

सरफराज के डेब्यू टेस्ट में धमाके के बाद आईपीएल (IPL) की टीमें अब उन्हें अपने टीम में शामिल करने के लिए रुचि दिखाने लगी है। दरअसल दिसंबर 2023 में हुई 2024 आईपीएल की नीलामी में सरफराज खान को कोई खरीदार नहीं मिला था और वो अनसोल्ड रहे थे। खबरों की मानें तो 4 IPL फ्रेंचाइजी सरफराज को मोटी रकम देने के लिए तैयार हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स,बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस शामिल हैं।

Pic Social Media

IPL 2024 के लिए पिछले साल दिसंबर में मिनी ऑक्शन हुआ था। इस नीलामी में सरफराज खान अनसोल्ड रहे थे। वह पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे। हालांकि, इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में मिनी ऑक्शन से पहले DC ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

Pic Social Media

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भारत के लिए डेब्यू के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को खरीदने के लिए कई आईपीएल टीमों के बीच होड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि टीमें सरफराज के लिए कोई भी रकम देने को तैयार हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद अब कैसे सरफराज की आईपीएल में एंट्री हो सकती है।

Pic Social Media

बता दें कि अब टीमें ट्रेड के जरिए सरफराज को अपनी टीम में शामिल नहीं कर सकती हैं, क्योंकि ट्रेड विंडो बंद हो चुकी है। सरफराज सिर्फ एक तरीके से ही आईपीएल (IPL) में एंट्री कर सकते हैं, और वो यह है कि अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी लीग के आगाज से पहले या बीच में चोटिल हो जाता है। तो फिर वो टीम उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफराज को अपने साथ जोड़ सकती है। इसके अलावा इस सीजन में सरफराज के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

Pic Social Media

गौरतलब है कि राजकोट में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में सरफराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। और पहली पारी में 66 गेंदों पर 62 रन बनाए तो दूसरी पारी में वह 72 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल की बात करें तो सरफराज 2015 से लीग का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक खेले 50 मैच की 37 पारियों में 22.50 की औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं। इस दौरान सरफराज ने 1 अर्धशतक भी लगाया है।