112 साल बाद टीम इंडिया ने रचा इतिहास..पहला गंवाया लेकिन 4 में इंग्लैंड को धोया

क्रिकेट WC खेल

Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को 5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) के आखिरी मैच में पारी और 64 रनों से मात देकर 4-1 से सीरीज जीत ली है। इसके साथ भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वो कर कारनामा कर दिखाया जो आज से पहले किसी भारतीय कप्तान नहीं किया था।
ये भी पढ़ेः यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, सचिन-कोहली रह गए काफी पीछे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

भारत (India) ने सीरीज का पहला मैच 28 रन से गंवा दिया था जिसके बाद लगातार 4 मैच जीत कर इतिहास के सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल सीरीज में पहला मैच हारकर बाकी के 4 मैच जीतने वाली भारत केवल तीसरी टीम है वो भी आखिरी बार ये कारनामा 1912 में देखने को मिला था जब इंग्लैंड ने एशेज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इसके अलावा ये सिर्फ 2 बार और हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1897/98 और 1901/02 में जीत दर्ज की थी।

Pic Social Media

सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और इंग्लिश टीम 218 रनों पर ही सिमट कर रह गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय पारी और जायसवाल, सरफराज और देवदत्त पडिक्कल की फिफ्टी को बदौलत 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।

Pic Social Media

पहली पारी में 258 रनों से पीछे रहने वाली इंग्लैंड की दूसरी पारी भी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। और पूरी टीम महज़ 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के तरफ से 84 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज जमकर खेल नहीं सका और भारत आसानी से आखिरी मैच भी जीत लिया।

Pic Social Media

भारत के तरफ से रवि अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिये। अश्विन ने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे। अश्विन के अलावा बुमराह और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए तो जड़ेजा ने 1 विकेट लिये। मैच में 7 विकेट और 30 रन बनाने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार मिला।

Pic Social Media

आपको बता दें कि 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से शुरू हुआ था जिसमे भारत को 28 रनों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीतकर सीरीज बराबर किया तो वहीं तीसरे टेस्ट में 434 रनों की ऐतिहासिक जीत कर करते हुए सीरीज में बढ़त बनाई।

चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में अजय बढ़त बनाई और आखिरी टेस्ट में एक और बड़ी जीत पारी और 64 रनों से जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम किया। सीरीज में 2 दोहरे शतक के साथ 712 रन बनाने यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।