Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को कार पार्किंग की समस्या से छुटकारा दिलाने वाली ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को अब कार पार्किंग जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें कि सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास बनी बहुमंजिला कार पार्किंग (Multi Storey Car Parking) की शुरुआत हो गई है। यह जिले की पहली हाइड्रोलिक पार्किंग (Hydraulic Parking) है। इस पार्किंग में 333 वाहन पार्क किए जा सकते हैं। यह मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन का हिस्सा है। पार्किंग शुरू होने से लोगों पार्किंग में काफी राहत मिल जाएगी। अभी वाहन खड़े करने दूर जाना पड़ता था।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जंग का अखाड़ा बनी ये 2 सोसायटी, जानिए क्यों?

Pic Social Media

नोएडा सेक्टर-15 के सी ब्लॉक स्थित जहां पर यह पार्किंग की शुरुआत की गई है, उसका बाकी हिस्सा सेवन आर होटल्स प्राइवेट कंपनी को आवंटित है। आवंटन के समय प्राधिकरण से हुए करार के तहत कंपनी ने यहां पार्किंग तैयार की है। यह पार्किंग लगभग डेढ़ साल पहले ही बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन इसका संचालन कौन करेगा, इसके कारण से इसकी शुरुआत होने में देरी हुई।

नोएडा प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा सुविधाएं

इस पार्किंग के लिए सारी सुविधांए नोएडा प्राधिकरण सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, जबकि संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के द्वारा होगा। डीएमआरसी (DMRC) के अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग परिसर में वाहन खड़े करने के लिए छह फ्लोर तैयार किए गए हैं। इस पार्किंग में 233 गाड़ियां व 100 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं। डीएमआरसी से संचालित अन्य पार्किंग की तरह यहां भी वही चार्ज रखा गया है। हाईड्रोलिक प्लेटफार्म पर एक वाहन की जगह पर दो वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इसके जरिए गाड़ियां ऊपर तल तक जा सकेंगी।

लोगों को मिलेगी काफी राहत

बता दें कि सेक्टर-15 के आसपास पार्किंग की काफी समस्या है। ऐसे में मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के साथ आसपास कामकाज के लिए आने वाले लोगों को यहां पार्किंग की समस्या होती है। सेक्टर-15 नयाबांस मार्केट, सेक्टर-1 और 2 में स्थित काफी कंपनियां हैं। ऐसे में इन जगह सड़कों पर वाहनों का काफी दबाव रहता ही है। यह समस्या भी दूर होगी। इससे सड़कों पर जाम में कमी आएगी।
नोएडा में डीएमआरसी (DMRC) की ब्लू और मजेंटा लाइन पर मेट्रो चल रही है। ब्लू लाइन पर नोएडा में सेक्टर-15, 16, 18, 38ए बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर-38 शशि चौक, सेक्टर-32 सिटी सेंटर, सेक्टर-34, 52, 61, 59, 62 और 63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन है। मजेंटा लाइन पर ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन है। अभी तक बॉटनिकल गार्डन, ओखला पक्षी विहार, सिटी सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक सिटी पर पार्किंग है।