NDA 2024 Bharti: नेशनल डिफेंस अकादमी में जॉब की है तलाश, तो आज ही करें अप्लाई

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन

NDA 2024 Bharti: NDA ( National Defence Acadmy), खड़कवासला, पुणे में नौकरी करने कि इच्छा रखते हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। अब इसके लिए NDA ने ग्रुप सी के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एनडीए लोवर डिविजन क्लर्क, ड्राफ्ट्समैन, स्टेनोग्राफर, कुक मल्टीटास्किंग स्टाफ ऑफिस और ट्रेनिंग सहित अन्य पदों पर बहाली की जानी है। कैंडिडेट जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे NDA की आफिशियल वेबसाइट nda.nic.in पर जाकर अप्लाई करके आ सकते हैं। NDA भर्ती 2024 के इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुकी है।
कैंडिडेट जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वो सभी 16 फरवरी 2024 या उससे पहले Online Apply कर सकते हैं। NDA में इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 198 पदों पर बहाली की जानी है। यदि आप भी इन पदों पर काम करना चाहते हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखें।

जानिए की NDA में होगी कौन कौन से पदों में बहाली
लोवर डिविजन क्लर्क : 16 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ ऑफिस एवं ट्रेनिंग-151 पद
टीए-बूट रिपेयरर-01 पद
आशुलिपिक जीडीई-II-01 पद
ड्राफ्ट्समैन-02 पद
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट-II-01 पद
रसोइया-14 पद
कंपोजिटर-कम-प्रिंटर-01 पद
सिविलियन मोटर ड्राइवर (ओजी)-03 पद
बढ़ई-02 पद
फायरमैन-02 पद
टीए-बेकर एवं हलवाई-01 पद
टीए-साइकिल रिपेयरर-02 पद
टीए-प्रिंटिंग मशीन ऑप्ट्र-01 पद

NDA में नौकरी पाने की क्या है योग्यता और कैसे मिलेगी नौकरी

इन पदों पर नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट को 10वींपास होना चाहिए। कैंडिडेट जो भी इस पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनका चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर ही लिया जाएगा।

एनडीए में नौकरी पाने की क्या होनी चाहिए आयु सीमा

जो भी कैंडिडेट इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27वर्ष की होनी चाहिए।