आ गई न्यूज़ एंकर रवि मिश्रा की पहली किताब ‘अधूरे से पूरे’..ये रही ऑर्डर की डिटेल

TV

हिंदी न्यूज़ चैनल टीवी9 भारतवर्ष(TV9 भारतवर्ष) के न्यूज़ एंकर रवि मिश्रा(Ravi Mishra) की पहली किताब अधूरेसे पूरे(Adhoore_Se_Poore) मार्केट में आ गई है। किताब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर भी उपलब्ध है। रवि मिश्रा ने अपनी किताब के बारे में दर्शकों के नाम एक प्यारा सा संदेश भेजा है जो इस तरह है।

प्यारे साथियों, सादर प्रणाम,

आशा है आपके बचपन की यादों में बसे घर- आंगन में सब कुशल मंगल होगा । साथ ही जीवन की यात्राओं में जिन भी घरों में आपका पड़ाव रहा है और आज आप जहां भी हैं वहां भी सब अच्छा होगा, ये ईश्वर से प्रार्थना है।

वैसे मैं मानता हूं हमारे यादों का स्थाई निवास तो लड़कपन वाला घर ही होता है । बाकी पते पर हम नहीं बल्कि हमारे बचपन में दुनिया भर की मिलावट के साथ हम जो बनते और बिगड़ते जाते हैं वही इंसान मिलता है।

खैर ये डाक तो मैं आपको इसलिए भेज रहा हूं कि वो जो आंगन छूटा है, वो जो शहर और गांव की गालियां तरस रही हैं, वो जो प्रेम अधूरा रह गया , वो जो प्रेम मिल गया, वो झुर्रियों के बीच पुरानी हुई यादें आपकी रहा देखती रही , वो जो नौकरी की तलाश में घिसे जूते हम पीछे छोड़ते आए, वो जो पुराना बदगद खड़ा रहा, वो जो नानी नहीं रही पर अभी भी हैं, वो जो अपना छोटा सा शहर सबसे बड़ा है अपने लिए, वो नदी का किनारा , या वो पोखर , अपने पांव के नीचे से छूटी खेत की हरियाली, वो शहर कमरे की बालकनी में सपने और संघर्ष ताने बाने से भरे साल…

मैं सबसे मिल के आया हूं। सबको आपसे इतना कुछ कहना हैथा कि मैं क्या ही कहता । तो जो भी उनको कहना था , आपकी सूरत बना के मैने उनसे खूब गप्पे लड़ाई। एक थैले में उनके दिए आंसू, खुशी, आंखों की शून्यता, आपसे मिलने की आस, बरसों की अनकही प्यास और देश दुनिया में उन्होंने आपके साथ या आपके बिना जो भी देखा सुना और कह नहीं पाए वो सब जमा कर के लाया हूं।

आपका बस पता नहीं मिल रहा इसलिए मैने उस थैले को एक जगह रख दिया और एक नाम दे दिया –

अधूरेसे पूरे ।

जरूर आइए और ले जाइए। आपकी भी चिट्ठियां और आपका कोई अधूरा या छूटा समान जरूर पड़ा होगा इसमें ।

P.S. में पता दे रहा हूं

Adhoore_Se_Poore

((आप भी रवि मिश्रा की किताब को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑर्डर कर सकते हैं))

Limited-time deal: Adhoore Se Poore “अधूरे से पूरे” Book In Hindi https://amzn.eu/d/fkFDFvy

READ: : Ravi Mishra-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism