UP के इस जिले में बनेगा नया रिंग रोड..4 गुना कीमत पर ज़मीन खरीदेगी सरकार

उत्तरप्रदेश

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने में लगी हुई है। इसी क्रम में यूपी के कई जिलों में रिंग रोड को लेकर तेजी से काम हो रहे हैं तो वहीं कई जिलों में अभी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु होने वाली है। इसी क्रम में बरेली के चारों ओर प्रस्तावित रिंग रोड (Ring Road) के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इस प्रस्ताव को एनएचएआई की भूमि अधिग्रहण कमेटी के पास दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली से मंजूरी मिलते ही किसानों को सर्किल रेट से चार गुना कीमत देकर जमीन का बैनामा एनएचएआई (NHAI) अपने नाम कराएगा। बरेली में 1650 करोड़ की लागत से रिंग रोड का प्रस्ताव 2021 में तैयार किया गया था।
ये भी पढ़ेंः चंद मिनटों में नोएडा से पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा..रूट भी देख लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida का पिन कोड क्या है? नोट कर लीजिए
चौबारी मुस्तकिल से रजऊ परसपुर तक 13 किमी लंबा बाईपास का निर्माण होना है। धंतिया से चौबारी मुस्तकिल तक 19.2 किमी लंबा दूसरा बाईपास बनेगा। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण आवश्यक है। प्राथमिक आकलन के बाद एनएचएआई के स्थानीय अधिकारियों ने अपने मुख्यालय की भूमि अधिग्रहण समिति को प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी के बाद इसे भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पास भेजा जाएगा। इसके बाद अधिग्रहण होगा। रिंग रोड बनने से शहर के भीतर ट्रैफिक व्यवस्था ठीक होगी। यातायात को रफ्तार मिलेगी।

32 गांवों की 185 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

बरेली के धंतिया, परसाखेड़ा, रसूला चौधरी, बालकोठा, बादशाहनगर, सारनिया, रहपुरा जागीर, महेशपुरा अटरिया, रोहता मुस्तकिल, रोहता अहतमली, साहसिया हुसैनपुर अहतमली, साहसिया हुसैनपुर मुस्तकिल, सरायतल्फी मुस्तकिल, सरायतल्फी अहतमली, महगवां, बिरिया नरेंद्रपुर, इटावा सुखदेवपुर, बहतीदह जागीर, रौंधी मुस्तकिल, महेशपुर ठकुरान, बुखारा, चौबारी मुस्तकिल, बरीनगला, उमरसिया, लखौरा, दुबारी, पालपुर कमालपुर, धौरपुर ठकुरान, परतासपुर, सैदपुर लश्करीगंज, सुंदरपुर, रजऊ परसपुर गांव में जमीन का अधिग्रहण होना है।
एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी पाठक ने कहा कि डीपीआर तैयार किया जा रहा है। अभियंताओं की टीम इस पर काम कर रही है। भूमि अधिग्रहण की मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया को रफ्तार मिलेगी।

READ: Yogi government National Highway Authority of India,Eastern Peripheral Expressway,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi