यूपी के 15 करोड़ लोगों को पीएम मोदी का दीवाली गिफ्ट, पढ़िए पूरी खबर

TOP स्टोरी उत्तरप्रदेश राजनीति

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
PMGKAY Extension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले करोड़ों लोगों दीवाली का तोहफा दे दिया है। पीएम मोदी ने फ्री राशन योजना ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। पीएम मोदी की इस घोषणा से उत्तर प्रदेश के करीब 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को सीधे लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की इस घोषणा पर सीएम योगी (CM Yogi) ने खुशी जताते हुए इस लोक कल्याणकारी निर्णय के प्रति आभार जताया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी की हर नीति और हर कार्य में ‘अंत्योदय’ का संकल्प, ‘गरीब कल्याण’ का विजन अंतर्निहित होता है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा की तरह चमकेंगे यूपी के 6 शहर..लिस्ट देख लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Diwali Chhath Train: दिल्ली से बिहार यूपी के लिए 115 स्पेशल ट्रेन चलेगी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत अगले 5 सालों तक देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करने की उनकी घोषणा इसी भावना का प्रतीक है। इस लोक-कल्याणकारी निर्णय के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत देश के करोड़ों गरीब लोगों को सरकार की ओर से मुफ्त राशन मुहैया कराया जाता है। योजना के विस्तार का ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब एक सप्ताह बाद दिवाली का त्योहार है। ऐसे में इसे देश के गरीब लोगों के लिए दीपावली के उपहार के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी के इस निर्णय के बाद देश के गरीब लोगों के लिए दीपावली बहुत अच्छी बीतेगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi